Connect with us

क्राइम

*टिकरापारा गोलीकांड के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा मृतक सहित पकड़े गए आरोपियों ने सराफा व्यापारी से की गई थी लूट , माल के बंटवारे को लेकर आरोपियों ने मृतक की हत्या की*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत हुए गोलीकाण्ड के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से दिसम्बर 2018 में राजेन्द्र नगर क्षेत्र में हुई सराफा व्यापारी से हुई लूट का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि लूट के सामान के बटवारें के विवाद को लेकर आरोपी (मृतक) राकेेश जायसवाल की हत्या की गई।घटना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत गोकुल नगर बोरियाखुर्द में हुई थी,जहां गोली मार कर राकेश जायसवाल की हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने बताया कि
मृतक मूलतः है जौनपुर उत्तरप्रदेश का निवासी जो पिछले 3 वर्षो से रायपुर में निवास कर रहा था ।मृतक राकेश जायसवाल का वास्तविक नाम नीरज शुक्ला है जो रायपुर में नाम बदलकर निवास कर रहा था
पुलिस ने बताया कि मृतक पूर्व से शादीशुदा था और जौनपुर से दूसरी महिला को भगाकर रायपुर लेकर आया था और नाम परिवर्तित कर, रायपुर में निवास।कर रहा था मृतक ने दिसम्बर 2018 में अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था ,और लूट के माल के बटवारे को लेकर उसका अपने अन्य दो साथियों से विवाद चल रहा था ।
और माल बटवारे के विवाद को लेकर ही लूट के अन्य दो साथियों ने मृतक राकेश जायसवाल की हत्या कर दी ।
पकड़ गये आरोपी अनुपम झा उर्फ अमर एवं दिलीप राय है जो मूलतः क्रमशः बिहार एवं मुम्बई के रहने वाले है । आरोपियों से बोथरा काण्ड सहित अन्य लूट के मामलों में पूछताछ की जा रही है
पूछताछ में आरोपियों से अन्य राज्यों के लूट के मामलों का भी खुलासा हो सकता है।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया गया है ।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घटना के संबंध में बताया कि प्रार्थी विजय पटेरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह बोरिया आर डी ए कालोनी में रहता है तथा डूमरतरई डायकिन एसी डिपो सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। 2 जनवरी को ड्युटी कर रात करीब 8ः30 बजे सायकल से वापस आते समय बिजली आफिस बोरिया खुर्द आर डी ए कालोनी रोड में एक ब्यक्ति पडा हुआ था जिसे देख कर रूका जिसे प्रार्थी द्वारा पूछने पर उस ब्यक्ति ने अपना नाम राकेश तथा आर. ब्लाक आर डी ए कालोनी में रहना बताया तथा उसे किसी व्यक्ति ने गोली मारी है कहते हुए बेहोश हो गया जिस पर प्रार्थी के द्वारा डायल 112 में फोन कर बताया जिसे तत्काल पुलिस के साथ ईलाज हेतु मेकाहारा ले गये जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना टिकरापारा पुलिस ने धारा 302 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं गोलीकांड के प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं पुरानी बस्ती को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया, जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं पुरानी बस्ती द्वारा थाना टिकरापारा एवं सायबर सेल की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण व मुखबीर के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को मृतक राकेश जायसवाल के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि राकेश जायसवाल का वास्तविक नाम नीरज शुक्ला है जो मूलतः जौनपुर उत्तरप्रदेश का निवासी है एवं आज से 03 वर्ष पूर्व एक महिला को लेकर जौनपुर से भागकर रायपुर आया था और रायपुर में नाम बदल कर निवास कर रहा था। इसके बाद टीम द्वारा नीरज शुक्ला उर्फ राकेश जायसवाल के संबंध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया एवं उसके साथ घूमने वाले लोगो की जानकारी भी एकत्रित की गई साथ ही तकनीकी विश्लेषण भी प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मध्यप्रदेश रवाना की गई। टीम द्वारा अनुपपुर जिले पहुंचकर कैम्प करते हुए आरोपी अनुपम झा एवं दिलीप राय उर्फ गोलू को हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ प्रारंभ की गई। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मृतक नीरज शुक्ला उर्फ राकेश जायसवाल की हत्या करना स्वीकार किया । घटना का कारण आरोपियों द्वारा पूर्व में कारित अपराध के मशरूका की हिस्सेदारी को लेकर परस्पर विवाद होना बताया। चूंकि मृतक एवं उसके साथियों के संबंध में जानाकरी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा और भी घटनाओं को अंजाम दिया गया है इसलिए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ की गई जिससे आरोपियों द्वारा बताया गया कि दिसम्बर 2018 में राजेन्द्र नगर क्षेत्र में मृतक एवं उनके द्वारा मिलकर एक सराफा व्यापारी के साथ लूट की घटना की गई थी जिसके माल के बटवारे को लेकर मृतक के साथ उनका विवाद चल रहा था एवं घटना वाले दिन आरोपियों ने मारने के उद्देश्य से ही नीरज शुक्ला उर्फ राकेश को बुलाया था और उसे गोली मार कर फरार हो गये। आरोपियों की निशानदेही परे अनुपम झा के घर से लूटे गये माल में से लगभग 05 किलो चांदी के जेवरात एवं लगभग 160 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किया गया है एवं लूट के सामान के बिक्री से खरीदा गया काले रंग का स्कोडा कार एवं स्कूटी भी बरामद किया गया। चूंकि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के है एवं उनके द्वारा पूर्व में भी अन्य घटनाएं किये जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनक विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मामले में गिरफ्तार आरोपी के नाम
1. अनुपम झा उर्फ अमर पिता अवधेश झा उम्र 30 वर्ष निवासी स्टेट बोडिंग के पास बैकुण्ठपुर थाना बैकुण्ठपुर जिला वैशाली, बिहार, हाल ग्राम धनेली थाना मुजगहन जिला रायपुर।
2. दिलीप राय उर्फ गोलू पिता अमरनाथ राय उम्र 24 वर्ष निवासी परैवा थाना गौराबासापुर जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, हाल फादरवाड़ी जनदेवी मंदिर के पास थाना गौराई पड़ा वसई ईस्ट मुम्बई।

आरोपी से बरामद की गई सामग्री
1. घटना में प्रयुक्त पिस्टल
2. सोने के जेवरात 165 ग्राम कीमत 6,60,000/-रू.
3. चांदी के जेवरात 05 किलो कीमत 2,50,000/-रू.
4. काले रंग का स्कोडा कार कीमत 10 लाख रू.
5. ग्रेसिया स्कूटी कीमत 65000/-रू.
6. नगदी पैसा 65000/-रू.

SHARE THIS

क्राइम

रायपुर क्राइम : लेडी डॉन ने की फिर हत्या की कोशिश, युवक को ब्लेड मारा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, लूट और हत्या के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है। आए दिन चाकूबाजी और लूट की घटनाएं सामने आ रही है। आज भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने रायपुर की लेडी डॉन बच्ची ने एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। फिलहाल मामले में अभी तक पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि अभी ये बात भी सामने नहीं आई है कि बच्ची ने युवक पर क्यों हमला किया। बता दें कि लेडी डॉन बच्ची ​हत्या के मामले में जमानत पर है, उस पर नाबालिग से हत्या का मामला दर्ज है।

बता दें कि लेडी डॉन बच्ची कोई और नहीं बल्कि वही लड़की है, जिसने साल 2022 में कंकाली तलाब के सामने एक मूकबधिर युवक का गला रेतकर हत्या कर दी थी, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। लेडी डॉन बच्ची को शुरू से ही गुंडागर्दी की दुनिया में जाने का शौक था और ऐसे ही लोगों के साथ उसका उठना बैठना था।

अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले सोशल मीडिया पर लेडी डॉन बच्ची ने जमकर भौकाल बनाया था। वह कभी वह हुक्के पीकर धुंआ उड़ाती नजर आ रही है तो कभी चिलम और सिगरेट पीते नजर आती। इसके अलावा चाकू लहराते हुए गुंडे-बदमाशों की तरह भाव भंगिमा बनाते हुए वीडियो शूट करवाए थे।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

40 लाख रुपए की ठगी का मामला,कांग्रेस नेता अपने दोस्त के साथ गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

बलौदाबाजार :  वीआईपी कोटे से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी की शिकायत पर कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज किया और 24 घंटे के भीतर आरोपी यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राज गायकवाड़ और उसके साथी दीपराज गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बीती रात कसडोल के खर्चे निवासी चंद राम यादव ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उसके बेटे का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर रायपुर के दो लोगों ने 40 लाख रुपए ले लिया है, जिसमें दस लाख रुपए नगद व तीस लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान किया गया है. पैसे लेने के बाद से एक साल से घुमाया जा रहा है. एएसपी ने बताया, आरोपी दीपराज गायकवाड़ व यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राज गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा सहित स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

सूरजपुर हत्याकांड पर बड़ा अपडेट,कांग्रेस के युवा नेता ने किया डबल मर्डर

Published

on

SHARE THIS

 

सूरजपुर  : सूरजपुर में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है। डबल मर्डर की इस घटना ने सियासी गलियारे को हिलाकर रख दिया है। दरअसल आज सुबह प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की लाश घर से पांच किलोमीटर दूर मिली, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका था और लोग में आक्रोश भर चुका था। वहीं, अब खबर आ रही है कि आरोपी NSUI का जिला महासचिव है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ आरोपी की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। इसी इलाके में प्रधान आरक्षक तालिब शेख का परिवार रहता है। रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। दोनों के शव घर से 5 किमी दूर एक खेत से बरामद किया गया हैं।

बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending