Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

प्रदेश में हाथियों की मृत्यु के लिए जांच समिति गठितः वन मंत्री श्री अकबर , जांच समिति एक माह में देगी रिपोर्ट

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 12 मई 2020/ वन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने कहा है कि वन विभाग ने हाथियों की मृत्यु की घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। प्रदेश में तीन हाथियों की मृत्यु के मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के.सी. बेवर्ता की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
वन मंत्री श्री अकबर ने बताया कि जांच कमेटी में वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ. आर .पी. मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. देवा देवांगन को सदस्य और अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी को सदस्य सचिव बनाया गया है। यह जांच कमेटी हाथियों की मृत्यु के कारण एवं परिस्थितियां, क्या किसी स्तर पर कोई चूक हुई है यदि हां तो उत्तरदायित्व, क्या इस घटना को रोका जा सकता था सहित अन्य कोई ऐसा बिन्दु जिसे जांच दल जांच के दौरान आवश्यक समझे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए और क्या उपाए किए जाने चाहिए पर अपनी रिपोर्ट देगी।वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि इस मामले को वन विभाग ने पूरी गंभीरता से लिया है। पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी के साथ-साथ वन मंडलाधिकारी, एसडीओ, रेंज आफिसर सहित सभी बड़े अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। पोस्ट मार्टम का काम पूरा हो चुका है। तीनों हाथियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। एक हाथी की मृत्यु हृदयाघात, दूसरे हाथी की टाक्सीसिटी और तीसरे हाथी की इन्फेक्शन के कारण मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत सरकार के वाइल्ड लाइफ से जुड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात-चीत हुई है। पूरे मामले में एक माह के भीतर रिपोर्ट आने पर जांच रिपोर्ट में जो भी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी, उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करोड़ों रुपए के निर्माण एवं विकास कार्य का भूमिपूजन किया

Published

on

SHARE THIS

सरिया  : प्रदेश के वित्त,आवास, वाणिज्यिक कर एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के प्रयास से सरिया मण्डल में निर्माण एवं विकास कार्य अनवरत रूप से स्वीकृत एवं संचालित हो रहे हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी गुरुवार को सरिया मण्डल क्षेत्र के एकदिवसीय कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण एवं कार्यों का भूमिपूजन किया।इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का फूल माला एवं भजन कीर्तन के साथ जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया।

इन कार्यो का भूमिपूजन –
चन्द्रपुर से कंचनपुर रोड़, परसरामपुर से भठली चौक रोड़, तीन अलग-अलग सामुदायिक भवन समेत सरिया नगर के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

 जब तक मेरी सांस है,विकास कार्य करता रहूंगा:ओपी चौधरी
हमारी सरकार केवल विकास की राजनीति करती है।जब तक मेरी सांस चलती रहेगी,मैं विकास के लिए कार्य करता रहूंगा,चाहे इसके लिए मुझे जितना भी मेहनत क्यों न करना पड़े,मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। मैं जब कलेक्टर था,तो अपने दम पर बना था, लेकिन अब मैं जब जनप्रतिनिधि बना हूं,तो आप लोगों के ताकत से बना हूं, मैं आप लोगों के आशीर्वाद को कभी भूल नहीं पाऊंगा।उक्त बातें रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमिपूजन के अवसर पर कहा।उन्होंने प्रति क्विंटल 3100 रूपए में धान खरीदी, महिलाओं को प्रतिमाह महतारी वंदन योजना से 1000 रूपए,मोर आवास-मोर अधिकार के तहत 09 लाख 32 हजार हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि जैसे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण एवं विकास कार्य में गुणवत्ता व समयावधि का विशेष ध्यान रखा जावे।

कार्यक्रम को भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने भी संबोधित किया और कहा कि जर्जर सड़कों के लिए हमने भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के नेतृत्व में 04 बार धान रोपाई,शव यात्रा,धरना प्रदर्शन किया था परन्तु तात्कालीन कांग्रेस की सरकार और उनके दोनों विधायक रायगढ़ तथा सारंगढ़ ने एक न सुनी। लिहाजा विगत पांच साल तक क्षेत्रवासी इस जानलेवा जर्जर सड़कों पर आवागमन करते हुए भारी परेशानियों का सामना किया है।कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही एवं आभार प्रकट उपाध्यक्ष एवं प्रगतिशील नौघटा सरपंच गजपति डनसेना ने किया।

 इनकी रही उपस्थिति-
सभा के दौरान मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री चूड़ामणि पटेल,कैलाश पण्डा,मुरारी नायक,जुगल अग्रवाल,रामकुमार नायक,शशी डनसेना,राजकिशोर पाणिग्राही, राधाकांत देहरी,शुकदेव दुआन के अलावा भारी संख्या में जनता,भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि,अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

आधा दर्जन से अधिक सड़कों को मिली स्वीकृति
मंच से माननीय वित्त मंत्री ने लोगों को अवगत कराया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़कों की विकास एवं निर्माण हेतु 1625.15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जिनका आगामी दिनों में भूमिपूजन का कार्य सम्पादित होगा।
स्वीकृत सड़कों में मुख्यतया साल्हेओना धान मण्डी से सब स्टेशन तक 01 किलोमीटर,दादरपाली हनुमान मंदिर से डीपापारा तक 02 किलोमीटर,मुख्य मार्ग से पंचधार 01 किलोमीटर,सांकरा से मोहदी 03 किलोमीटर, बिलाईगढ़ (स) से छेवारीपाली 03 किलोमीटर,बोकरामुड़ा से सुखापाली 02 किलोमीटर,दुलमपुर से गोबरसिंहा 1.5 किलोमीटर शामिल है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ग्राम बेधवापथरा में शीतला मंदिर प्रागण में शेड निर्माण के लिए के विधायक मरकाम ने की भूमि पूजन

Published

on

SHARE THIS

 

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित हुई

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेधवा पथरा में शीतला मंदिर प्रांगण के लिए विधायक अंबिका मरकाम ने शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया साथ ही जय मई सकराइन देवी क्रिकेट प्रतियोगिता समिति के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समरोह में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रही वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का खेल है क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है हारे हुए टीम भी जीत सकती है और जीते हुए टीम भी हर सकती है और जब तक लास्ट बॉल ना फेंकी जाए तब तक क्रिकेट के बारे में कुछ कहा नही जा सकता क्रिकेट बहुत ही रोचक खेल माना जाता है क्रिकेट में आज हमारे देश ने अलग पहचान बनाई है वहीं ग्रामीण स्तर पर इसका आयोजन किया जाना निश्चित तौर पर निचले स्तर के प्रतिभागियों को स्थान देकर क्रिकेट के प्रति संवेदना को दर्शाती है आज क्रिकेट खेल को देखने के लिए बड़े बुजुर्ग से लेकर सभी वर्ग के लोग एक अलग जुनून देखने को मिलता है, आयोजन के लिए ग्रामीण जनों को बधाई एवं शीतला माता समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शेड निर्माण के लिए शुभकामनाएं क्रिकेट प्रतियोगिता की अध्यक्षता अरुण कोर्राम, सरपंच प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि राम प्रसाद मरकाम संरक्षक गोडवाना समाज तहसील नगरी, भानेद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटि धमतरी, भुषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमिटि नगरी, कृर्ति मरकाम जनपद सदस्य नगरी, अनवर सिद्दकी, मयक ध्रुव,नवल सिंह मरकाम , शिवचरण नेताम, धरम सिंह जुर्री, भुनेश्वर सिंह,रूप राय नेताम, समति के पदाधिकारि व ग्रामीजनों की उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह सपन्न हुवा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने आज विधानसभा के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही रायपुर दक्षिण क्षेत्र के विधानसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिसूचना हिन्दी और अंग्रेज़ी दो भाषाओं में जारी की गई है और रिटर्निंग ऑफिसर तथा सभी सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर्स के कार्यालयों के सूचना पटल पर सार्वजनिक भी कर दी गई है। आज से ही निर्वाचन लड़ने के प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है।निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करा सकेंगे। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 9 में जमा कर सकते है। शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिया जाएगा। प्रत्याशी स्वयं या उसके किसी प्रस्तावक के द्वारा निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करा सकते है। नामांकन पत्र प्रारूप भी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 1 से ही प्राप्त किए जा सकते है।

रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार 25 अक्टूबर तक निर्धारित समय में प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 28 अक्टूबर को की जाएगी। अभ्यर्थी स्वयं या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र द्वारा घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर और समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची भी इसी दिन जारी होगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा सदस्य के उप निर्वाचन के लिए मतदान बुधवार 13 नवंबर होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending