Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

पढ़ना लिखना अभियान : रायपुर ज़िले में दस हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य

Published

on

SHARE THIS

 

 

पुरुषोत्तम मनहरे रायपुर। 30 अक्टूबर 2020 । भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग की सचिव श्रीमती अनीता करवल की अध्यक्षता में परियोजना अनुमोदन बोर्ड पी ए बी की बैठक नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन की गई । इस बैठक में पूरे देश के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सचिव व निदेशकों ने अपने-अपने राज्यों के पढ़ना लिखना अभियान की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की । छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक व सदस्य सचिव  डी राहुल वेंकट ने पढ़ना लिखना अभियान की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
केन्द्र एवं राज्य शासन के महती योजना ‘पढऩा लिखना अभियान ‘ के तहत रायपुर जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने के उद्देश्य से जिले को वर्ष 2020-21 में 10 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य मिला है। जिसमे 7500 महिला व 2500 पुरुष शामिल है। योजना के तहत जिले के 15 वर्ष एवं इससे अधिक वर्ष के असाक्षरों का चिन्हांकन सर्वे के माध्यम से किया जाएगा। तत्पश्चात स्वयं सेवी अनुदेशकों के द्वारा इनको 4 माह के अवधि में 120 घंटों का शिक्षण दिया जायेगा। जिसमें शिक्षार्थी को पढऩे तथा किसी लिखित पढ़ाई को समझने के योग्य बनाया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जायेगा। शिक्षार्थी को बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर प्रत्येक सफल शिक्षार्थी को एक प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा।
कार्यक्रम के संचालन के लिये जिला स्तर पर प्रशासी समिति, कार्यकारी समिति एवं जिला साक्षरता केन्द्र का गठन किया गया है। प्रशासी समिति में अध्यक्ष-प्रभारी मंत्री, सदस्य-सांसद, समस्त विधायक एवं अध्यक्ष जिला पंचायत तथा जिला कलेक्टर सचिव के रूप में कार्य करेंगे। साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति का गठन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सचिव-जिला शिक्षा अधिकारी, विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख, शिक्षाविद, सीएसआर प्रतिनिधि स्वयंसेवी संस्था, रोटरी क्लब के प्रतिनिधि शामिल है। डाईट में जिला साक्षरता केन्द्र होगा जिसके अध्यक्ष-जिला शिक्षा अधिकारी, सचिव-प्राचार्य डाईट एवं सदस्य गण शामिल होंगे, केन्द्र का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ स्कूली छात्रों सहित स्वैच्छिक शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना होगा। विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों में भी कमेटियां होंगी जो पढऩा-लिखना अभियान को क्रियान्वित करेंगी।
इस अभियान में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, कार्पोरेट सोशल सेक्टर जिन्हें साक्षरता परियोजना में कार्य करने का अनुभव हो उनका भी इस कार्य में सहयोग लिया जा सकता है। इस हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में क्रियान्वयन हेतु कमेटियों के गठन के साथ सर्वेक्षण का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कमिश्नर ने आधी रात सड़क से आवारा मवेशी को हटाया

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  सुबह से लेकर पूरी रात मवेशी सड़कों पर ही नजर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में आवारा मवेशी के कारण हो रही दुर्घटनाओं के अलावा भारी वाहनों की चपेट में आकर मवशियों की हो रही मौत को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है. मवेशियों के समुचित प्रबंधन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कोर्ट की नाराजगी भी सामने आ रही है. इसी के मद्देनजर बिलासपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे आधी रात सड़क पर निकलजर सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियोंका जायजा लिया।

संभागायुक्त महादेव कावरे ने रात में बिलासपुर तखतपुर रोड सकरी, नेहरू नगर में सड़क पर मवेशी रोकने के लिए जारी अभियान का निरीक्षण किया। अनेक जगह पर मवेशी गाय, भैंस बैठे मिले, जिस पर ज़िला प्रशासन और एसडीएम को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। मवेशी के मालिकों का पता करने या आवारा होने पर एक्शन लेने को कहा। संभागायुक्त ने सड़क किनारे स्थित व्यावसायिक मालिकों और दुकानदारों की बैठक लेने और जन जागरूकता हेतु पहल करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवारा पशुओं को काऊ कैचर से अधिक से अधिक संख्या में पकड़े एवं अधिक से अधिक रेडियम बेल्ट लगाने की कार्यवाही करें।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 18अक्टूबर 2024  : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और आपके ओजस्वी नेतृत्व में हरियाणा, विकास के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहते हुए उत्तरोत्तर प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा। निश्चित ही डबल इंजन की सरकार दोगुनी ऊर्जा से हरियाणा में जनसेवा और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

 मंत्री रामविचार नेताम ने छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 18 अक्टूबर 2024 : आदिम जाति कल्याण व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने गुरुवार को शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अम्बिकापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंत्री श्री नेताम ने छात्रावास भवन, परिसर, छात्रों के कक्ष, वॉशरूम, छत आदि का अवलोकन किया और छात्रों से उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं पर चर्चा भी की।मंत्री श्री नेताम ने छात्रावास के निरीक्षण के दौरान भवन की खराब स्थिति को देखकर अधीक्षक से मरम्मत कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। अधीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा मरम्मत कार्य हेतु राशि स्वीकृत होने के पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

अभी यहां शौचालय मरम्मत एवं पुट्टी का काम किया जा रहा है। मंत्री श्री नेताम ने गंभीरता के साथ मरम्मत कार्य पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, सभी कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने इसके साथ ही छात्रावास के दोनों ओर शौचालय निर्माण कराए जाने, कमरों एवं छत में टाइल्स लगवाने, भवन के सामने प्रवेशद्वार में पेवर ब्लॉक टाइल्स, खिड़कियों और दरवाजे की मरम्मत के साथ-साथ नेट लगवाने, छत में शेड, पिं्लथ प्रोटेक्शन के बाद ड्रेनेज के लिए नाली हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में छात्रों के लिए बास्केटबॉल, बैडमिंटन खेल के लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष की अच्छी व्यवस्था हो। वहीं आवश्यकतानुसार शयन कक्ष में पंखे, लाइट, अलमीरा, टेबल, बेड आदि की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई इस छात्रावास में हुई है। मंत्री श्री नेताम ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री राजकुमार, श्री अनिल जायसवाल, श्री आकाश गुप्ता, श्री जयप्रकाश गुप्ता, श्री सुनील बघेल उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending