खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 फरवरी को रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल*
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 फरवरी को रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत वे 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे भिलाई-3 हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.15 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम बटंग पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम बटंग में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज महा अधिवेशन में भाग लेंगे। इसके पश्चात ग्राम बटंग से 3.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.55 बजे रायपुर जिले के ग्राम तुलसी बाराडेरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम तुलसी बाराडेरा में राष्ट्रीय कृषि मेला में सम्मिलित होंगे। वे शाम 5 बजे तुलसी बाराडेरा से कार द्वारा प्रस्थान कर मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुचेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
प्रसिद्ध कवि आ रहे बिलासपुर,हास्य कवि सम्मेलन 24 नवंबर को
बिलासपुर : न्यायधानी 24 नवंबर की रात एक ऐतिहासिक साहित्यिक आयोजन का गवाह बनेगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस परेड ग्राउंड में अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन न केवल कला और संस्कृति का उत्सव होगा। बल्कि राष्ट्रवाद के विचार को नई ऊंचाई देगा। प्रवेश निश्शुल्क होने के कारण हर वर्ग के लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे। यह आयोजन शहर को गौरवान्वित करने वाला एक ऐतिहासिक पल साबित होगा।
यह आयोजन प्रदेश के राष्ट्रवादी संगठनों हिन्दू एकता संगठन और छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के साथ उपमुख्यमंत्री के शुभचिंतकों और मित्र मंडली के संयुक्त प्रयासों से पुलिस परेड ग्राउंड में होगा।
इस कवि सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें हरिओम पवार, मती अनामिका जैन अंबर, शशिकांत यादव, शंभू शिखर, दिनेश बावरा, स्वयं वास्तव, चेतन चर्चिल और हीरामणि वैष्णव जैसे ख्याति प्राप्त नाम शामिल हैं। ये कवि न केवल अपनी हास्य और ओजपूर्ण कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे, बल्कि राष्ट्रवाद, संस्कृति और कला के महत्व को भी उजागर करेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
बलरामपुर : मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर निलंबन की गाज गिरी है. निलंबन अवधि में दोनों को निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया गया है. आम निर्वाचन 2024-25 के लिए तैयार मतदाता सूची किया जा रहा है. इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शाला सिलाजु में पदस्थ शिक्षक रामलाल चौरे और ग्राम पंचायत सिलाजू में पदस्थ पंचायत सचिव बुद्धदेव सिंह को निलंबित किया गया है. निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की है.
खबरे छत्तीसगढ़
नक्सल मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. कोंटा के भेज्जी इलाके में ये मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सली, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे. नक्सलियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई. इसी दौरान कोंटा के भेज्जी इलाके में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर DRG की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान शुक्रवार सुबह भेज्जी के जंगलों में DRG के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई. भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में DRG और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. सर्च अभियान जारी है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है.
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार