क्राइम
*13 दिनों के बाद पुलिस ने कारोबारी प्रवीण सोमानी को बिहार के कुख्यात अपहरण गिरोह के सरगना चंदन सोनार के शार्गिद पप्पू चौधरी से सकुशल बरामद कर लाया राजधानी , मामले में दो आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार ,आरोपियों ने 3 माह तक की रेकी ,फिर दिया घटना को अंजाम*
रायपुर ।रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता 13 दिवस के भीतर चौकी सिलतरा क्षेत्र से अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी को बिहार के कुख्यात अपहरण गिरोह से सकुशल बरामद किया गया। एवं गिरोह के दो सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया
बता दें कि 8 जनवरी 2020 को चौकी सिलतरा क्षेत्र से कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण हुआ थाऔर अपने प्लांट से घर जाने के बीच में अज्ञात आरोपियों ने कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण कर लिया था
अपहरण के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 से अधिक टीमों का गठन किया गया था
और आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के अध्ययन से अपहरण की पुष्टि हुई थी एवं घटना में प्रयुक्त 2 अज्ञात वाहनों के संबंध में जानकारी मिली थी
और रायपुर से लेकर प्रतापगढ़ (उ.प्र.) तक के 1500 किलो मीटर से अधिक दूरी के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज का अध्ययन व विश्लेषण किया गया क्योकि घटना प्रथम दृष्टया किसी प्रोफेशनल अपहरण गिरोह के द्वारा करना प्रतीत हो रहा था
अपहृत कारोबारी की कार थाना विधानसभा क्षेत्र के रामकुंज कालोनी से की बरामद की गई थी। घटना स्थल सहित 1500 किलो मीटर से भी ज्यादा दूरी के क्षेत्र का तकनीकी विश्लेषण किया गया ।
आरोपियों द्वारा बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था।
आरोपियों ने घटना से पूर्व 3 माह तक रेकी कर अपहरण की तैयारी की थी
और पूर्व में भी आरोपियों द्वारा अपहरण की बहुत सी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर टीमें उड़ीसा, गुजरात, बिहार एवं उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी।
टीमों द्वारा उड़ीसा, गुजरात, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में जाकर कैम्प करते हुये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया ।
आरोपियों द्वारा घटना करने के लिये फर्जी गाड़ी नंबरों का उपयोग किया गया था
गिरोह के सभी सदस्य अलग – अलग राज्यों के निवासी है
पप्पू चैधरी पूर्व में हिंगोरा अपहरण काण्ड में भी आरोपी रह चुका है
पप्पू चैधरी मूलतः कुख्यात अपहरण गिरोह के सरगना चंदन सोनार का शार्गिद है ।
आरोपी पप्पू चैधरी मूलतः जिला वैशाली बिहार के बीदूपुर थाना के गंगा किनारे दीयरा के बहुत ही बीहड़ गांव मथुरा गोकुला क्षेत्र का निवासी है ।
टीम द्वारा इस गिरोह से जुड़े बिहार, गुजरात, उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश के दर्जनों लोगों को उठाकर उनसे गहन पूछताछ की गई एवं दर्जनों ईलाकों में छापेमार कार्यवाही की गई ।
इसी दौरान टीम को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर स्थानीय शेल्टर उपलब्ध कराने वाले अनिल चैधरी को दोंदेकला से पकड़ने में सफलता मिली
अलग – अलग राज्यों में कैम्प कर आरोपियों की गिरफ्तारी में काम कर रही टीमों को गिरोह के एक अन्य सदस्य मुन्ना नाहक निवासी गंजाम उडीसा को गिरफ्तार करने में टीम को सफलता मिली
गिरोह का सरगना पप्पू चैधरी अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को उतनी जानकारी देता था जितनी आवश्यकता हो।
टीम द्वारा लगातार अलग – अलग राज्यों में 14 से अधिक दिनों तक लगातार कैम्प करते हुये अपहृतों के चुंगल से प्रवीण सोमानी को छुड़ाने में सफलता मिली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख स्वयं पटना बिहार जाकर टीम का नेतृत्व कर रहे थे
पुलिस महानिदेशक छ.ग. एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज भी लगातार कर प्रकरण की समीक्षा कर रहे थे। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
आरोपियों द्वारा अपहृत कारोबारी के परिवार से करोड़ो में फिरौती की मांग की गई थी।
घटना में गिरोह के लगभग 10 सदस्य सम्मिलित है जिनकी पहचान सुनिश्चित कर ली गई है तथा उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत को छुड़ाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक नसर सिद्धकी सहित 60 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को लगाया गया था
तकनीकी जांच के लिये सायबर शाखा की 10 सदस्यीय टीम का अलग से गठन किया गया था।
घटना हेतु आरोपियों द्वारा 100 से अधिक फर्जी मोबाईल नंबरों का उपयोग किया गया था
आरोपियों के प्राप्त संदिग्ध नंबरों के आधार पर प्राप्त की गई उनके बैंक एवं यात्रा संबंधी जानकारी फ्लाईट एवं ट्रेनों का विश्लेषण किया गया
आरापियों के कब्जे से 05 नग मोबाईल फोन एवं रेकी करने में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया है
अपहृत को छुडाने में एवं रेड कार्यवाही करने में बिहार पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस से प्राप्त सराहनीय सहयोग हुआ।
आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 19/20 धारा 365, 120बी, 201 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया की प्रार्थी ललित सोमानी पिता स्व0 गौरीशंकर सोमानी उम्र 53 साल साकिन मालवीय नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई प्रवीण सोमानी पिता स्व0 विजयशंकर सोमानी उम्र 46 साल निवासी जयश्री मरलीन मंडी गेट थाना पंडरी जिला रायपुर जो 8 जनवरी को शाम 06ः00 बजे अपनी लाल रंग की कार रेंज रोव्हर क्रमांक सी0जी0 10 ए0एल0 9637 से अपनी कंपनी सोमानी फैक्ट्री सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर से घर के लिये निकला है। जो अभी तक घर वापस नही आया हैं। जिसकी अंतिम बार सोमानी फैक्ट्री सिलतरा के स्टाफ के लोग देखे हैं। छोटा भाई प्रवीण की पता तलाश आसपास एवं रिश्तेदारों मे किये पता नही चला जिस पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 19/20 धारा 365 भादवि. के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिदेशक, छ.ग. डी.एम. अवस्थी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को अपने नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपहृत कोराबारी को छुड़ाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौकक नसर सिद्धकी को सम्मिलित करते हुये स्वयं केे नेतृत्व में 60 सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत को छुडाने में लगी विशेष टीम द्वारा सर्वप्रथम घटना स्थल जाकर निरीक्षण किया गया एवं अलग – अलग कार्य हेतु टीमों का अलग – अलग गठन कर कार्य विभाजन किया गया। 8 अलग – अलग टीमें बनाकर टीमों को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज संग्रहण, तकनीकी विश्लेषण, कारोबारी के संबंध में स्थानीय जानकारी एकत्रित करने सहित अन्य कार्यो में लगाया गया। सी.सी.टी.व्ही. फुटेज संग्रहण में लगी टीम को घटना स्थल पर दो संदिग्ध वाहनों का फुटेज प्राप्त होने पर वाहनों का आने जाने का रूट निर्धारण हेतु बिलासपुर दिशा की ओर रवाना किया गया। टीम 1500 किलो मीटर से अधिक दूरी का सी.सी.टी.व्ही. फुटेज संग्रहण करते हुये प्रतापगढ़ (उ.प्र.) तक पहुंच गई जिस पर पुनः एक टीम उ.प्र. रवाना की गई। तकनीकी विश्लेषण में लगी टीम को कुछ संदिग्ध नंबर प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में बिहार रवाना की गई साथ ही एक टीम नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक नसर सिद्धकी के नेतृत्व में गुजरात एवं एक टीम उड़ीसा के लिये भी रवाना किया गया। सभी टीमें प्राप्त सूचना व जानकारी के आधार पर अलग – अलग राज्यों में काम कर रही थी जिसकी माॅनिटरिंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख स्वयं कर रहे थे एवं सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम द्वारा दोंदेकला निवासी अनिल चैधरी जो कि मूलतः बिहार का निवासी है से पूछताछ प्रारंभ किया गया। अनिल चैधरी से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बिहार में लगी टीम द्वारा गौरव कुमार उर्फ पप्पू चैधरी जो कि पूर्व में हिंगोरा अपहरण काण्ड का आरोपी भी रह चुका है एवं चंदन सोनार गिरोह से संबंधित है के संबंध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया। टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि पप्पू चैधरी वैशाली जिले के बीहड़ क्षेत्र गंगा नदी के दीयरा किनारे स्थित ग्राम मथुरा गोकुला थाना बीदूपुर का निवासी है एवं बिहार पुलिस द्वारा भी उस पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उसके द्वारा ही अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर उपरोक्त अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख स्वयं पटना बिहार पहुंचकर टीम का नेतृत्व किया एवं बिहार पुलिस की एस.टी.एफ. के साथ मिलकर बीहड़ दीयरा क्षेत्र में सर्च आॅपरेशन प्रारंभ किया गया एवं दीयरा के 100 किलो मीटर क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में सर्च कार्यवाही की गई, किंतु गिरोह का सरगना पप्पू चैधरी वहां से फरार हो चुका था। टीम को गिरोह के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर बिहार की टीम को उ.प्र. रवाना किया गया एवं एक अन्य टीम को उड़ीसा के गंजाम रवाना किया गया। गंजाम उडीसा की टीम द्वारा उ.प्र. रवाना हुई टीम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुन्ना नाहक निवासी गंजाम को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया गया एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर उ.प्र. के अम्बेड़कर नगर जिले के अलग – अलग ग्रामों में रेड कार्यवाही की गई एवं गिरोह द्वारा अपहृत को रखें गये स्थान की पहचान सुनिश्चित की जाकर देर रात्रि में ही दबिश दी गई। टीम द्वारा अपहृत को रखें गये स्थान पर रेड करने से कुछ समय पूर्व ही आरोपी अपहृत को लेकर वहां से निकल चुके थे जिस पर टीम द्वारा उनका पीछा प्रारंभ किया गया, जिससे आरोपी अपहृत को सूनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गये, जिससे टीम द्वारा अपहृत को अपने कब्जे में लिया गया।
उपरोक्त अपहृत गिरोह में मूलतः उडीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के लोग सम्मिलित है जिनकी पहचान पूरी तरह सुनिश्चित कर ली गई है एवं शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं अपहृत को छुडाने में रायपुर पुलिस के 60 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी एवं 10 से अधिक तकनीकी प्रशिक्षित लोगों को लगाया गया था। टीम द्वारा 1500 किलो मीटर से अधिक दूरी के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं 10 लाख से अधिक मोबाईल नंबरों का विश्लेषण किया गया एवं संदिग्ध वाहन माॅडलों के 05 हजार से अधिक वाहनों की जांच की गई। प्रकरण में अलग – अलग क्षेत्र मंे रेड कार्यवाही करने में बिहार एस.टी.एफ. एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत को सकुशल बरामद करने में आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर एवं आरिफ एच शेख, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के नेतृत्व में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही . पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध। तारकेश्वर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण।
अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला।
नसर सिद्धकी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक।. सुश्री कल्पना वर्मा, परि. उप पुलिस अधीक्षक।
लोकेश देवांगन, परि. उप पुलिस अधीक्षक।
निरीक्षक
रमाकांत साहू, थाना प्रभारी खमतराई विशाल सोम थाना प्रभारी राखी
अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी विधानसभा नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी उरला सोनल ग्वाला, निरीक्षक रायपुर।
उप निरीक्षक
अमित तिवारी, प्रभारी सिलतरा चौकी होमलाल नागरची, सायबर सेल।
सहायक उप निरीक्षक
शंकर लाल ध्रुव, थाना गुढियारी किशोर सेठ, थाना डी डी नगर
प्रधान आरक्षक
जमील खान प्र.आर. रायपुर। संतोष सिंह प्र.आर. रायपुर।
सरफराज चिश्ती प्र.आर.। महेन्द्र राजपूत प्र.आर. सायबर सेल रायपुर।
ईरफान खान प्र.आर. रायपुर। मोह0 कय्यूम प्र.आर. रायपुर। प्रदीप पटेल प्र.आर. रायपुर। प्रेमराज बारिक प्र.आर. रायपुर। अजय सिंह प्र.आर. रायपुर। जयनारायण यादव प्र.आर. रायपुर।कुलदीप द्विवेदी प्र.आर. रायपुर। संदीप दीक्षित प्र.आर. रायपुर।राधाकांत पाण्डेय प्र.आर. रायपुर
आरक्षक
.श्रीमती बसंती मौर्य सायबर सेल रायपुर .सुश्री बबीता देवांगन सायबर सेल।
सुरेश देशमुख, सायबर सेल रायपुर चिंतामणी साहू सायबर सेल घनश्याम साहू सायबर सेल अनुरंजन तिर्की सायबर सेल।
तुकेश निषाद रायपुर राजिक खान रायपुर।
चन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर अनिल पाण्डेय रायपुर।
अनुप मिश्रा रायपुर, नोहर देशमुख रायपुर।
, प्रमोद वर्ठी रायपुर, राकेश पाण्डेय रायपुर।
, विजय पटेल रायपुर, वीरेन्द्र भार्गव रायपुर
,धनंजय गोस्वामी रायपुर, जसवंत सोनी रायपुर।
, कृपा सिंधु पटेल रायपुर, प्रमोद बेहरा रायपुर।
, उपेन्द्र यादव रायपुर, रवि तिवारी रायपुर
, मोह0 सुल्तान रायपुर, महेश नेताम रायपुर।
, टेक सिंह मोहले सायबर सेल रायपुर, मुकेश चैहान रायपुर।
, हिमांशु राठौर रायपुर, संजय मरकाम रायपुर।
, आशीष त्रिवेदी रायपुर, घनश्याम सिंह, रायपुर।
, कमल जोशी जिला धमतरी। ,पूरन देवांगन जिला बालोद।
, विनय पाण्डेय ,श्रीमती सारिका देवांगन है
गिरफ्तार आरोपी अनिल चैधरी उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला थाना विधानसभा रायपुर।
मुन्ना नाहक निवासी जिला गंजाम उडीसा।
क्राइम
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर के प्राचीन स्वयं-भू -शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंची पांच महिलाओं के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में लखनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पुरुष सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कार वाहन को भी जप्त किया है।
इस चोरी कांड के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी निर्मल वर्मा पति स्वर्गीय अनिल वर्मा उम्र लगभग 63 वर्ष वार्ड क्रमांक 6 लखनपुर निवासी ने थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की 27 सितंबर 2024 की शाम भागवत कथा सुनने अपने परिचित खुशबू साहू और परमेश्वरी साहू के साथ गई थी । कथा समापन उपरान्त प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ होने के कारण खुशबू साहू, परमेश्वरी साहू, श्रीमती संतोषी देवी, श्रीमती किरण अग्रवाल और प्रार्थी के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही महिलाओं के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें दो संदेही महिलाओं की सूचना मूखबीर के जरिए पुलिस को मिली पुलिस ने दो महिलाओं को अकलतरा थाने में तलब किया संदेही दोनों महिलाओं ने अपना नाम रेनू धमदे और मंजू परहोले निवासी पीपर सत्ती बताया।
गवाहों के अनुसार पीपर सत्ती के और दूसरे महिलाओं की भी पहचान किया गया सभी संदेहियो को थाना अकलतरा तलब किया जाकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई। सभी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी महिला रेनू पति महादेव धमदे 45 वर्ष ,मंजू बाई पति कन्हैयालाल उम्र 47 वर्ष, किरण पति ममता डेढे 30 वर्ष,हसीना बाई पति नारायन उम्र 60 वर्ष, चिरैया बाई पति अजय कुमार पुरहो 37 वर्ष ,सुनीता बाई पति पुत्तम कुमार 42 वर्ष पुत्तम कुमार पिता राजीव राव 45 वर्ष, संजू बाई पति नंदलाल 50 वर्ष, उषा हतागिले पति स्व0 गौकरण 35 वर्ष निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चापा निवासियों को धारा 303(2)61 238 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 11 बीके 7505, सीजी 11bh 0428 कार वाहन को जप्त किया है।आरोपियों के द्वारा जेवरात को बिक्री कर दिया गया था बेचे गए रकम में से ₹2500 गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। इस पूरे कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह प्रधान रक्षक रवि सिंह ,प्रवीण चंद्र तिवारी, गणेश कदम ,आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,जितेंद्र शांडिल्य, उमाशंकर साहू ,जानकी राजवाड़े महिला आरक्षक मनिता तिग्गा, प्रियंका सक्रिय रहे है।
क्राइम
पुणे में दोस्त के साथ घूमने आई युवती को नोचते रहे 3 दरिंदे,पुलिस को भनक तक नहीं लगी, स्केच आया सामने..
पुणे. महाराष्ट्र की टूरिस्ट सिटीज में से एक पुणे में दोस्त के साथ घूमने आई एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना ने शासन-प्रशासन सबको हिला कर रख दिया है. घंटों बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस बीच, पुलिस ने आरोपियों के स्केच जारी करते हुए आमलोगों से अपील की है कि ये संदिग्ध कहीं दिखें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए. दूसरी तरफ, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 14 टीमें बनाई हैं. 21 साल की युवती से गैंगरेप की घटना के बाद सकते आई पुणे पुलिस ने आरोपियों दबोचने के लिए दर्जनभर से ज्यादा टीमें गठित की हैं. पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात 11:30 बजे पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ हिलटॉप पर गई थी. तभी वहां 3 लोग आए. आरोपियों ने उन दोनों को चाकू से डराना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों को हिलटॉप से उतारकर पहाड़ के निचले वाले हिस्से में ले गए. हिलटॉप से नीचे उतारने के बाद आरोपियों ने लड़के को उसी की शर्ट और बेल्ट से बांध दिया. हाथ-पैर बांधने के साथ ही उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया, ताकि वह शोर न मचा सके.
हिलटॉप पर मोबाइल नेटवर्क तक नहीं
पुलिस ने आगे बताया कि लड़के को काबू में करने के बाद आरोपियों ने युवती के साथ रेप किया. हिलटॉप पर मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से पीड़िता किसी से तत्काल मदद भी नहीं मांग सकी. जब वे दोनों पहाड़ से नीचे उतरे तो अपने दोस्तों को फोन कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि पीड़िता और युवक खुद ही पुणे के सरकारी ससून हॉस्पिटल पहुंचे. डॉक्टरों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. अस्पताल के डॉक्टर्स ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस को सुबह 5 बजे घटना के बारे में सूचना दी गई.
घटनास्थल से 100 मीटर दूर पुलिस नाका
जानकारी के अनुसार, गैंगरेप की घटना जिस जगह हुई, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चेकपोस्ट था. हालांकि, पुलिस को घटना के बारे में भनक तक नहीं लगी. इस मामले में सभी तीन आरोपियों का स्केच जारी किया गया है. साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है. गैंगरेप की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य आलाधिकारी पहुंच गए. स्निफ़र डॉग की मदद से वारदात स्थल की छानबीन भी की गई. इस घटना के बाद पुलिस चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं.
क्राइम
चोर गिरोह का मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार
रायपुर : चोर गिरोह का मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार हुए है। हनुमान प्रसाद दुबे ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह श्रीराम हेरीटेज, कटोरा तालाब रायपुर मंे रहता है। दिनांक 28.09.2024 को 11.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपने काम में जा रहा था तभी जाते समय पड़ोस के घर में भी ताला बंद होना देखा था। शाम 06.30 बजे इसके कामवाली बाई ने फोन कर बताई कि मेरा घर खुला हुआ है तब मैं घर आकर देखा तो घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे लोहे की आलमारी का लाकर तोड़कर नगदी 1,82,000/- रूपये को चोरी कर ले गया था। साथ ही उन चोरो के द्वारा पड़ोसी सुरेश बिजलानी के घर का भी ताला तोड़कर सोना चांदी एवं डायमंड के जेवरात कीमती करीबन 3,50,000/- रूपये को चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन मे अपराध क्रमांक 517/24 धारा 305,331(3),3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के जाने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया तथा साथ ही अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा फुटेजों के विश्लेषण पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कुटी वाहन की पहचान कर उसके आने जाने वाले मार्गों में लगे फुटेजो का अवलोकन करते हुए ग्राम छाती जिला धमतरी में स्कुटी वाहन को अंतिम बार देखे जाने की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा किरन बबन पाटिल एवं संदीप लक्ष्मण भोसले को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये।
घटना के मास्टर माइंड किरन बबन पाटिल ने पूछताछ में बताया कि यह कुमाठे तासगांव, जिला सांगली पुणे महाराष्ट्र का मूल निवासी है। वर्तमान मे विगत माह से ग्राम छाती जिला धमतरी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है, जो अपने साथीदारान जो कि पूर्व मे चोरी के प्रकरणों में जेल में साथ रहे थे को अपने पास बुलाकर रायपुर जिले के कुशाभाउ ठाकरे कालोनी एवं श्रीराम हेरीटेज में रेकी किये। जिसके पश्चात वापस ग्राम छाती आकर संदीप भोसले, एवं अन्य साथियों के साथ चोरी करने की योजना बनाकर अपने अपने छुपाव के लिये आवश्यक सामान एवं चोरी के लिये आवश्यक औजार लेकर रायपुर में आकर उपरोक्त दोनो स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया तथा चोरी के प्राप्त रकम एवं जेवरातों में से कुछ हिस्से को खपाने के लिये अपने साथियों को देकर पुणे महाराष्ट्र भेजना एवं बाकी सामान एवं रकम को अपने घर छाती में छुपाकर रखना बताया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त टाटा हैरियर कार, स्कुटी वाहन, लोहे का चाकू, 01 नग पिस्टल, 03 नग कारतुस, 02 नग मैग्जीन, लोहे का कटर सहित इस्तेमाल किये गये आलाजरब जुमला कीमती करीबन 15 लाख रूपये जप्त कर आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।अन्य आरोपियों की पता तलाश विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी 01. किरन बबन पाटिल पिता बबन पाटिल उम्र 35 साल पता कुमाठे तासगांव, तालुका, थाना कोल्हापुर, जिला सांगली पुणे महाराष्ट्र। वर्तमान पता ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी। 02. संदीप लक्ष्मण भोसले पिता लक्ष्मण भोसले उम्र 36 साल पता म.नं. 607, वस्तु फारेस्ट हाउसिंग सोसायटी, पुणे महाराष्ट्र
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर में महिला की मौत, पुलिस ने दिया ये बयान
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
किरंदुल में नाली, पुलिया और सड़क की मरम्मत के लिए 87.88 लाख का प्रस्ताव: जोशी
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्यमंत्री साय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- आस्था6 days ago
महाअष्टमी कब, 10 या 11 अक्टूबर को, जानें शुभ-मुहूर्त…