Home एक्सक्लूसीव बंगाल की खाड़ी से आ रहा संकट? यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा,...

बंगाल की खाड़ी से आ रहा संकट? यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा हाल

1
0

मानसून धीरे-धीरे अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. देश के पूर्वी राज्यों में भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग और ओडिशा में भारी बारिश हुई. आज भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है. लगभग दिनभर आसमान साफ रहेगा, कभी-कभी आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. आपको बता दे की दिल्ली में रविवार को इस साल का पहला डेंगू से मारने वाला पेशेंट मिला और इसके अब तक 695 केस दर्ज किए गए हैं.

आईएमडी ने बताया कि कोलकाता से 80 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में एक भारी डीप डिप्रेशन बना हुआ है. यह लगातार पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में यह गंगैय बंगाल को पार करते हुए झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि इस डीप डिप्रेशन की वजह से झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और गंगैय बंगाल में भारी बारिश हो सकती हैं.

आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उपजे डीप डिप्रेशन की वजह से पूर्वी भारत में ओडिशा और बंगाल के आसपास वाले हिस्से में काफी तेज हवाएं चल रही हैं. अगर इन इलाकों में बारिश हुई तो हवाओं का रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती हैं. जिससे बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, औडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तूफान जैसी स्तिथि हो सकती है.

अब बात करते हैं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की. लगभग दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर थम चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम खिला हुआ रहेगा. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान अभी 22 से 25 डिग्री के आसपास में रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार तक आसमान में धूप खिला रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना है.