Home छत्तीसगढ़ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, आवश्यक सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करें- कलेक्टर

मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, आवश्यक सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करें- कलेक्टर

5
0
  • जल जीवन मिशन का कार्य आरम्भ कर गड्ढे भरें और टेस्टिंग कर, शीघ्र सप्लाई चालू करें- कलेक्टर
  • कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में आवारा मवेशियों के व्यवस्थापन के दिये निर्देश

खैरागढ़ (विश्व परिवार)। कलेक्टर गोपाल वर्मा  की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की सर्वविभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन की तैयारी, मतदान केंद्र का निरीक्षण, गौठान, रीपा, जाति प्रमाणपत्र, जन चौपाल आदि अन्य की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, आवश्यक सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करें-कलेक्टर

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समयसीमा की बैठक में निर्वाचन से संबंधित तैयारियों तथा मतदान केंद्रों का सत्यापन की जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, आवश्यक सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करें। कहीं कोई कमी हो तो सम्बन्धित विभाग और अधिकारी शीघ्रता से पूर्ण करा लें। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारी से खाद बीज की उपलब्धता तथा वितरण की जानकारी लेते हुए शासन के मापदण्ड के अनुरूप कृषकों को वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपलब्ध सुनिश्चित करवाने को कहा। सक्रिय गौठानो में नियमित गोबर खरीदी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जल जीवन मिशन का कार्य आरम्भ कर गड्ढे भरें और टेस्टिंग कर, शीघ्र सप्लाई चालू करें- कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन का कार्य आरम्भ कर, गड्ढे भरें और टेस्टिंग कर शीघ्र सप्लाई चालू करें। सबसे पहले अधूरे कार्यों के खुले गड्डो को शीघ्र समतल करने के निर्देशित दिए एवं कितना परीक्षण किया जा चुका है एवं कितना शेष है की जानकारी देने निर्देश दिए । विद्युत विभाग के अधिकारी से बिजली बिल एवं लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामिणों को राहत दिलाने हेतु समय पर आवश्यक सुधार की कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक लोगो को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।

बैठक में आवारा मवेशियों के व्यवस्थापन के दिये निर्देश

बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने रीपा और गौठान की जानकारी लेते हुए पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवारा मवेशियों के व्यवस्थापन कार्यवाही करें। आवारा मवेशियों को कांजीहाउस में रखें और जहाँ पर नही है वहां गौठान के किनारे एक अस्थाई काँजीहाउस का निर्माण करें। देखभाल हेतु गांव के किसी व्यक्ति को रखें और निकलने वाले गोबर को बेचकर राशि से उसका भुगतान करें। इसके साथ अन्य विभागों के कार्य की प्रगति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही स्कूली बच्चों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षा और राजस्व विभाग को निर्देश दिए। बैठक में खराब सड़को, भवनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here