Home चुनाव तकरार के बीच आगे बढ़ी उद्धव की शिवसेना, उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट...

तकरार के बीच आगे बढ़ी उद्धव की शिवसेना, उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, कई नेताओं की लगी लॉटरी

1
0

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए अखाड़ा सज चुका है. लेकिन महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीट फाइनल नहीं हुआ है. जारी तकरार के बीच विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ठाकरे गुट ने दूसरी सूची की घोषणा कर दी है. ठाकरे समूह की पहली सूची में 65 उम्मीदवार थे. इसके बाद आज दूसरी लिस्ट जारी की गई है. इस सूची में 15 नाम शामिल हैं.

बायकुला सीट पर शिंदे गुट की विधायक यामिनी जाधव के खिलाफ शिवसेना ठाकरे गुट ने मनोज जामसुतकर को मैदान में उतारा है. पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव को वडाला से जबकि विधानमंडल समूह के नेता अजय चौधरी को शिवडी से उम्मीदवार बनाया गया है. चार दिन पहले शिवसेना ठाकरे समूह में शामिल हुईं अनुराधा नागवाड़े को श्रीगोंडा से उम्मीदवार बनाया गया है.

ठाकरे समूह की दूसरी सूची में किसे मिला टिकट

  1. धुले शहर – अनिल गोटे
  2. चोपड़ा- (आज) राजू तड़वी
  3. जलगांव शहर- जयश्री सुनील महाजन
  4. बुलढाणा- जयश्री शेलके
  5. दिग्रस पवन श्यामलाल जयसवाल
  6. हिंगोली- रूपाली राजेश पाटिल
  7. परतुर- आसाराम बोराडे
  8. देवलाली (अजा) योगेश घोलप
  9. कल्याण पश्चिम-सचिन बसारे
  10. कल्याण पूर्व – धनंजय बोडारे
  11. वडाला – श्रद्धा श्रीधर जाधव
  12. शिवडी-अजय चौधरी
  13. भायखला-मनोज जामसुतकर
  14. श्रीगोंदा- अनुराधा राजेंद्र नागवाडे
  15. कंकावली-संदेश भास्कर पारकर