Home देश इस स्कूल में रेड से हड़कंप, कैश काउंट करने के लिए मंगाई...

इस स्कूल में रेड से हड़कंप, कैश काउंट करने के लिए मंगाई गई मशीन

1
0

झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक निजी स्कूल में बड़ी रेड हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रांची नामकुम थाना क्षेत्र में रांची पुलिस ने एक निजी स्कूल में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल की टीम रांची के नामकुम इलाके में स्थित जी डी गोयनका स्कूल में पहुंची और रेड करनी शुरू कर दी. इस रेड के बाद से स्कूल में हड़कंप मचा गया है. स्कूल के अंदर भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर सामने आ रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से अंदर भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गयी है. जानकारी के अनुसार स्कूल के अंदर कई कमरों की तलाशी चल रही है. पुलिस की टीम कैश की गिनती करने में जुटी है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल में कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

दरअसल रांची पुलिस को यहां भारी मात्रा में कैश होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आज पुलिस की टीम रेड मारी है. वहीं रांची पुलिस की इस रेड से पूरे स्कूल कैंपस में हड़कंप मच गया है. बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजधानी रांची समेत अलग-अलग जिलों लगातार पुलिस और अलग-अलग जांच एजेंसियों की टीम छापेमारी कर रही है, जहां से भारी मात्रा में कैश बरामद हो रहा है. इससे पहले रांची, साहिबगंज और कोडरमा जिले में भी भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना पर छापेमारी की जा चुकी है.