Home देश लॉरेंस बिश्नोई की टूटेगी कमर? एक्शन में मुंबई पुलिस, उधर अमेरिका से...

लॉरेंस बिश्नोई की टूटेगी कमर? एक्शन में मुंबई पुलिस, उधर अमेरिका से भी मिली खुशखबरी

1
0

मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री  सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक्शन में जुट गई है. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है. लॉरेंस अभी गुजरात के साबरमती की जेल में कैद है. इस बीच मुंबई पुलिस को एक बड़ी लीड मिली है. सुपर स्टार सलमान खान के घर के पास फायरिंग में वह लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है.

इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को अलर्ट भेजा है कि अनमोल बिश्नोई उनके यहां है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसको लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों विशेष अदालत पहुंची है. बीते 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस इसको लेकर अदालत पहुंची थी. एक अधिकारी ने बताया है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में अनमोल आरोपी है.

मुंबई पुलिस का मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में है लेकिन जेल से बाहर उसकी योजनाओं का क्रियान्वयन अनमोल बिश्नोई करता है.  सिद्दीकी की हत्या मामले में भी अनमोल का हाथ बताया जा रहा है. ऐसी रिपोर्ट के उसने  सिद्दीकी पर फायरिंग करने वालों से बात की थी.

अनमोल पर 10 लाख का इनाम
पिछले माह नेशनल एंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. एनआईए के मुताबिक अनमोल एक भगौड़ा अपराधी है और उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इसमें 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाली की हत्या से जुड़ा मामला भी शामिल है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबकि सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में दाखिल चार्जशीट में अनमोल का नाम है. इसके बाद ही उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर ही अमेरिकी अधिकारियों ने सूचना दी थी कि अनमोन उनके देश में रह रहा है. हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अनमोल अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है या नहीं. हालांकि अमेरिका में उसके ठिकाने का पता चल गया है.

विदेश मंत्रालय के पास जाएगी फाइल
पिछले माह इस बारे में दाखिल कई आवेदनों के बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जरूरी दस्तावेजों के साथ आगे बढ़ने का आदेश दे दिया है. ये दस्तावेज पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे जाएंगे, फिर वे दस्तावेज विदेश मंत्रालय जाएंगे और विदेश मंत्रालय ही प्रत्यार्पण को लेकर अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत करेगा. अगर अनमोन के प्रत्यर्पण की मंजूरी मिली जाती है तो यह मुंबई पुलिस के एक बड़ी सफलता होगी. साथ ही यह लॉरेंस बिश्नोन की कमर पर चोट होगी. रिपोर्ट के मुताबिक जेल के बाहर अनमोल ही लॉरेंस के सभी धंधों को चला रहा है.