Home क्रिकेट 2025 के मेगा ऑक्शन…13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर लगेगी बोली, बिहार...

2025 के मेगा ऑक्शन…13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर लगेगी बोली, बिहार के इन खिलाड़ियों का भी नाम

1
0

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. मात्र 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी में डेब्यू करने के बाद U19 भारतीय टीम में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. जी हां, समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए प्लेयर लिस्ट में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी होंगे.

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के धाकड़ ओपनर हैं. जब वो बैटिंग करते हैं तो हर गेंद को बाउंड्री के बाहर करने के चक्कर में रहते हैं. सिर्फ बैटिंग ही नहीं, इस छोटे खिलाड़ी के अंदर बॉलिंग करने की भी क्षमता है. वे लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं. वैभव का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. वैभव के अलावा इस ऑक्शन लिस्ट में पिछली बार केकेआर की टीम में शामिल साकिब हुसैन, बिहार की तरफ से घरेलू मुकाबला खेलने वाले बिपिन सौरभ और हिमांशु सिंह का भी नाम शामिल है. सभी का बेस प्राइस 30 लाख ही है.

वैभव के नाम कई रिकॉर्ड
27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल जनवरी में बिहार के लिए अपना पहला रणजी मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था. इसके बाद वैभव का चयन इंडिया ए टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ था. जहां उन्होंने अपनी धाकड़ बैटिंग की छाप छोड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वैभव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज 58 गेंदों में ही शतक पर जड़ दिया था. वैभव की इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. अब वैभव का चयन आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है. इसके अलावा घरेलू मुकाबले में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है.

24 नवंबर को वैभव पर रहेगी नजर
आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इसके लिए कुल 574 खिलाड़ियों कए नाम फाइनल प्लेयर लिस्ट में शामिल किए गए हैं. इस मेगा ऑक्शन में सबसे
उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड जेम्स एंडरसन और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी होंगे. वैभव सूर्यवंशी को नीलामी वाले खिलाड़ियों की सूची में 491वां नंबर मिला है. वैभव को अनकैप्ड खिलाड़ी रूप में शामिल किया गया है.