Home देश भारत ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराया, तीसरी बार खिताब...

भारत ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराया, तीसरी बार खिताब पर जमाया कब्जा

6
0

भारत और चीन (India vs China) के बीच खेले गए एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2024 (Women’s Asian Champions Trophy 2024) के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने यह मैच 1-0 से जीता. भारत के लिए शुरुआत में कोई गोल नहीं आ रहा था. लेकिन क्वार्टर 3 में भारत ने अपना पहला गोल दागा.

दीपिका ने क्वार्टर 3 में भारत के लिए पहला गोल दागा. नवनीत ने गेंद को सर्कल में रीसाइकिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब एक बार गेंद सर्कल के अंदर दीपिका के पास गई तो उन्होंनेअपना समय लिया गोल पर रिवर्स-हिट लगाया, जिससे भारत का पहला और टूर्नामेंट का 11वां गोल हुआ.

भारत ने तीसरी बार जीता टाइटल

भारत ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले साल 2016 और 2023 में भी भारत ने फाइनल जीता था. 2016 का फाइनल सिंगापुर तो वहीं, 2023 का फाइनल रांची में खेला गया था. भारतीय टीम के कोच हरेंदर सिंह की कोचिंग में टीम के लिए यह संभव हो पाया. जीत के बाद वह काफी खुश नजर आए.

टूर्नामेंट में किसने दागे अधिक गोल?
टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल की बात करें तो दीपिका ने दागे. दीपिका ने कुल 11 गोल किए. वहीं, दूसरे स्थान पर चीन की टैन हिंजुआंग रही. जिन्होंने कुल 7 गोल दागे. तीसरे पर भारत की कुमारी संगीता रही जिसने 4 गोल किए. भारत के लिए इसके अलावा दुबे प्रीति ने 3, कौर नवनीत ने 3 और लालसियामी ने भी 3 गोल किए.