Home देश-विदेश 12 घंटे और 3 देशों में भूकंप… सुबह-सुबह कांपी म्यांमार की धरती,...

12 घंटे और 3 देशों में भूकंप… सुबह-सुबह कांपी म्यांमार की धरती, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके

5
0

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बीते 12 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कई भूकंप आए हैं. आज तड़के साढ़े 6 बजे म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता 4.3 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 90 किलोमीटर भीतर म्यांमार था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है. मिजोरम में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि 2 बजकर 09 मिनट पर 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 20 किलोमीटर अंदर मिजोरम की राजधानी आइजवाल थी.

बीते रविवार की देर रात को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रविवार रात 22:56 पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. वहीं नेपाल में रविवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के आये शक्तिशाली भूकंप के झटकों के कारण राजधानी काठमांडू दहल गया. भूकंप के कारण करीब 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गये.

भूकंप और इसके बाद आये झटकों से लोगों में दहशत फैल गयी और 2015 में आये भूकंप का वह मंजर याद करा दिया, जिसमें करीब 9000 लोगों की मौत हो गयी थी. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था. इस भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन जिले के कई हिस्सों में भूस्खलन की खबरें हैं. खबरों के अनुसार, काठमांडू से 90 किलोमीटर पश्चिम में स्थित धाडिंग जिले के ज्वालामुखी देहात नगरपालिका में 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 75 अन्य मकानों में दरारें आ गईं. सुबह आये भूकंप के बाद रविवार की दोपहर बाद धाडिंग में तीन और झटके महसूस किये गये, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार से अधिक मापी गयी.

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार धाडिंग जिले में इनका केंद्र था और इनकी तीव्रता 5.1, 5 और 4.1 मापी गयी. भूकंप माप केंद्र के अनुसार, सुबह आठ बजकर आठ मिनट पर 4.3 तीव्रता, सुबह आठ बजकर 28 मिनट पर 4.3 और आठ बजकर 59 मिनट पर 4.1 तीव्रता के झटके महसूस किये गये थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here