रायपुर : रायपुर जिला प्रशासन की ओर से 3 , 4 और 5 दिसंबर को आयुष्मान कार्ड महाअभियान का आयोजन किया गया है। इस सुविधा का लाभ उठाकर लोग अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही 70 एवं 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड निःशुल्क बनाये जाएंगे।
नागरिकों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिये अपना जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे- राशनकार्ड और आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर, समस्त शासकिय स्वास्थ्य संस्थानों और चिन्हांकित शिविर स्थल (समस्त वार्ड)में जाकर अपना और अपने परिवार के सदस्यों का फ्री में आयुष्मान कार्ड पंजीयन करा सकते हैं।
यहां करें संपर्क
आयुष्मान कार्ड महाअभियान में शिविर स्थल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने वार्ड पार्षद, मितानिन, जोन कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय या टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट्स
आयुष्मान कार्ड महाअभियान:
– दिनांक – 3 , 4 और 5 दिसंबर
– दिन- मंगलवार,बुधवार ,गुरुवार
– समय-सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक