संदीप छाबड़ा खरोरा अमनपथ : नगर पंचायत खरोरा में सोमवार बाजार स्थानांतरण का मामला विवादित होता जा रहा है, एक ओर जहां नपं अध्यक्ष ने पत्रकारवार्ता कर प्रस्ताव पारित होने की जानकारी देते हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पार्षदों ने भी पत्रकारवार्ता कर प्रस्ताव खारिज होने की बात कह रहे हैं।
कांग्रेस की महिला पार्षद मोना भाटिया और नीलम अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा की वे इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं जिसमें बाजार को स्थानांतरित करने की बात है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पार्षद सुरेंद्र गिलहरे, पन्ना देवांगन, जुबैर अली, कपिल नशीने के साथ कांग्रेस नेता और पार्षद प्रतिनिधि बबलू भाटिया उपस्थित थे।
पार्षदों ने बताया की 14 नवंबर को आयोजित परिषद की बैठक में गौसेवा संस्था और सोमवार बाजार स्थानांतरण के प्रस्ताव को एक सिरे से खारिज कर दिया गया था उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा गलत जानकारी पेश कर मामले को विवादित किया जा रहा है, नगर की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हम पार्षदों के द्वारा इस बात को परिषद में ही नकार दिया गया था ।
महिला पार्षदों ने कहा की जब इस प्रस्ताव पर एक तिहाई बहुमत से विरोध हुआ फिर सर्वसम्मति से पारित होने जैसी कोई बात ही नही।
बाजार को हटाने के पक्ष में भाजपा के 5 पार्षद थे जबकि इसका विरोध करने वाले कांग्रेस के 7 पार्षद हैं तो ये परिषद में कैसे पारित हो गया ।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने बयान में बताया था की स्थानांतरण का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ जिसकी सहमति सीएमओ ने भी दी थी
कांग्रेस के पार्षदों ने इस मामले पर बीजेपी के नपं अध्यक्ष को घेरा है और नगर की महिलाओं के साथ अन्याय करने की बात कहते हुए महिला पार्षदों ने गुरुवार बाजार का उदाहरण रखा और स्थानांतरण से परेशानी की बात कही और कहा की हर परिस्थिति में सोमवार बाजार को स्थानांतरण से रोकेंगे।
वहीं पार्षद पति और कांग्रेस नेता बबलू भाटिया ने अध्यक्ष के आरोप पर कहा की नगर का नागरिक होने के नाते वे जन भावना के साथ हैं और इसी भाव के साथ बाजार स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं।