Home मनोरंजन Salman Khan की सिक्योरिटी पर उठे सवाल, शूटिंग सेट पर पहुंच शख्स...

Salman Khan की सिक्योरिटी पर उठे सवाल, शूटिंग सेट पर पहुंच शख्स ने दी धमकी

0

सलमान खान की सेफ्टी के साथ उनकी टीम बिल्कुल भी कौताई नहीं बरत रही है. सलमान जहां भी जाते हैं उनके साथ हमेशा सिक्योरिटी गार्ड्स की बड़ी टीम मौजूद रहती है. सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. लेकिन बीते दिन सलमान को एक बार फिर से धमकी मिली. सलमान जहां शूटिंग कर रहे हैं, उस सेट पर एक शख्स अवैध तरीके घुस आया और जब उनसे गार्ड्स ने रोकने की कोशिश की तो उसने बिश्नोई का नाम लिया.

जैसे ही शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया, तो गार्ड्स को उसपर शक हुआ और उसे पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन भेज दिया गया. अब इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है उसका नाम सतीश वर्मा है, जो फिल्मों में जूनियर आर्टिस का काम करता है. मुंबई पुलिस के अनुसार बीते दिन सतीश वर्मा, सलमान खान जहां शूट करने वाले थे उस सेट पर मौजूद था. उसे सलमान खान के साथ फोटो क्लिक करवानी थी और वो इसी कोशिश में लगा भी था.

सेट पर मौजूद नहीं थे सलमान खान

सेट के बाउंसर ने सतीश को रोका, जिसके बाद बात बढ़ गई और उसके और बाउंसर के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इस झगड़े के बीच सतीश वर्मा ने बाउंसर से कहा कि लॉरेंस को बुलाऊं क्या? हालांकि मुंबई पुलिस के अधिकारी ने ये बात भी बताई है कि जब सतीश और बाउंसर के बीच झगड़ा हुआ, उस दौरान सलमान खान फिल्म के सेट पर मौजूद ही नहीं थे.

पुलिस ने बताया सतीश वर्मा पुलिस हिरासत में है और उस से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. लेकिन पुलिस को जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. सलमान खान की सेफ्टी इस वक्त एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here