
भोजपुरी सिने जगत में एक से बढ़ कर एक दिग्गज हैं, लेकिन सुपर स्टार रितेश पांडेय ने उन सबको पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे भोजपुरी के पहले ऐसे सिंगर बन गए हैं, जिनका गाना “हैलो कौन” को 1 बिलियन से भी ज्याजा लोगों ने देख लिया है।.इस गाने को यूट्यूब पर एक बिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक अनमोल उपलब्धि है।. गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हुआ था और इसके गीतकार और संगीतकार आशीष वर्मा हैं. गाने के निर्देशक सोनू वर्मा और आशीष यादव हैं, जिन्होंने इस गाने को अपने बेहतरीन निर्देशन से नया मुकाम दिया है.
‘हैलो कौन’ का क्रेज नहीं हो रहा कम
“हैलो कौन” गाने को रिलीज हुए बहुत समय हो चुका है, लेकिन यह गाना अभी भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. इस गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड पर 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं, जो इसके सफलता का स्पष्ट संकेत है. यह गाना अब भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल गानों में शुमार हो चुका है और यह भोजपुरी म्यूजिक के इतिहास में एक अनब्रेकेबल रिकॉर्ड बना चुका है.
रितेश पांडेय ने फैंस का किया शुक्रिया
रितेश पांडेय ने इस सफलता के लिए अपने फैंस और श्रोताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि यह गाना सिर्फ उनकी मेहनत का फल नहीं, बल्कि उनके दर्शकों का प्यार और समर्थन भी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने साथियों, संगीतकार आशीष वर्मा और निर्देशक सोनू वर्मा का भी आभार व्यक्त किया. पीआरओ रंजन सिन्हा ने भी इस गाने की सफलता को लेकर खुशी जताई और बताया कि यह गाना भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक नई ऊंचाई तक पहुंचा है.यह गाना आज भी लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है, और इसकी सफलता से रितेश पांडेय और स्नेह उपाध्याय के फैंस को एक और शानदार अनुभव मिला है.