जांजगीर चाम्पा : आज युवा वर्ग इस प्रतिस्पर्धा के युग मे नौकरियों के लिए भरोसे में जो कदम उठा लेते है और अंत मे जो परेशानियों का सामना करना पढ़ता है ।आए दिन देखने को मिलता है रोज ख़बरों मे देखने मिला है कि नौकरी के नाम पर ठगी और इस प्रकार के कई बात सुनाई पढ़ता है उसके बाद भी भरोसे मे विश्वास के साथ आज भी रोज एसे मामले देखने मिल रहे जहा भरोसे मे काम की लालसा मे उधार लेकर जमीन बेचकर गहने बेचकर अपनी जमा पूंजी दे देते है और यह केवल भरोसा मे एक विश्वास के आधार पर होता है। इन सब चक्कर मे जो स्थिति उत्पन्न होती है जिसमें लोगों का परेशान होना और अपने आपको ठगा जाना पाया जाता है जिससे इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बढ़ने का मौका मिलता जाता है और इस पर रोक लगाने के बजाय बढ़ता चला जा रहा है ।इसी विषय में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष डॉ जतिंदरपाल सिंह ने इस विषय पर और एसे कई मामलों का ब्यौरा प्राप्त करने के बाद इस पर जानकारी निकालने का कदम उठाया है और इस विषय पर उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ लोगों के मामले है जो लंबे समय से कम के परिणाम के इंतजार मे बैठे है और समय के अलावा उन्हें आज तक कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है और उम्मीद बनाए बैठे है।
इस विषय की गंभीरता को समझते डॉ सिंह ने कहा कि हमने कई फ्रॉड के मामले का निवारण किया है और नौकरियों से संबधित फ्रॉड की कई मामले निपटाए गए और फंसे हुए को बाहर लाते उनका फंसा रकम वापसी कराया गया। यह सब मामले केवल भरोसे मे किया जाता है और जब कोई परिणाम नहीं प्राप्त होता और केवल परेशानी हाथ मिलती है जो पूर्णता गलत है। शासन प्रशासन एसे मामलों पर कठोर प्रक्रिया अपनाती है बस जरूरत है जागरूक बनने की और सतर्क रहने की हम इस विषय मे समस्त अधिकारीयों से और शासन प्रशासन से सहयोग से इस पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे और जो इस मामले मे फंसे है उनका निवारण अतिशीघ्र किया जाएगा और समस्त जानकारी सामने लाये जाएंगे जिससे इन सबका निवारण हो सके। डॉ सिंह ने बताया की हम इस विषय पर बहुत पहले कदम उठा चुके थे और इंतजार मे थे कि उचित परिणाम प्राप्त होंगे पर स्थिति यथावत बनी रही अब इस पर कदम उठाया गया है जिसका खुलासा और समापन समापन होना तय है इसके लिए हमे जहा तक जाना पड़े जो कदम उठाना पड़े उठाएंगे पर आगे एसे कोई कार्य ना हो और कोई धोखे का शिकार ना हो इसलिए समस्त बातों को एसे कार्य करने वालो को सामने लाते रोक लगाने का अथक प्रयास किया जाएगा।