विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल लगा कर मांग करेगी
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : नगर पंचायत के पट्टा मांग एंव प्रधानमंत्री आवास बनाने की मांग के लिए पेमन स्वर्णबेर पूर्व एल्डर मेन, विक्की खनूजा पूर्व पार्षद, लक्ष्मी साहू,रूपेश साहू, प्रमोद कुंजाम, हेमंत शेरपा, गिरीश शेरपा, धनेश्वरी साहु,मोहन राम, रमजान खान, उपस्थिति में
नगर पंचायत नगरी के वार्ड नं 1 से लेकर वार्ड नं 9 तक वार्ड वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नगर पंचायत में लगभग 2000 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित है जिसे नगर पंचायत नगरी में पट्टा नही होने से आवास नहीं बन पा रहा है जिसके कारण आम नगर वासियों को परेशानियों का सामान करना पड रहा है नगर पंचायत में बडे झाड के जंगल के कारण आवास नहीं बन रहा है नगर पंचायत नगरी के वार्ड नं 1 से वार्ड 9तक के वार्ड वासियों दुवारा आज सिहावा विधानसभा के विधायक अंबिका मरकाम को अगामी विधानसभा सत्र में नगर वासियों की मांग को रखने के लिए ज्ञापन सौंपा जिससे नगर पंचायत वासियों का प्रधानमंत्री आवास बन सके विधायक अंबिका मरकाम ने कहा की मेरा पुरा प्रयास रहेगा कि आप लोगों का आवास बने और पट्टा मिले