रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर:राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में सड़क हादसे का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है । इसी कड़ी में आज 12 दिसम्बर दिन गुरुवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जेजगा मोहनपुर चौक के पास अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया जिससे बाइक सवार की दर्द नाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष मिंज आ0 पीलन राम उम्र तकरीबन 40 वर्ष साकिन ग्राम अधला माझापारा अपने साथी रामदेव राम एवं टिरलू राम के साथ दो अलग-अलग मोटरसाइकिलो में सवार होकर सबेरे करीब 7-8 बजे ग्राम महेशपुर गये हुये थे लगभग 1.30 बजे अपने गृह ग्राम अधला माझापारा के तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान जेजगा मोहनपुर चौक के पास संतोष मिंज के मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
प्रत्येक्ष दर्शीयो ने घटना की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में डाक्टर पी0 एस0 केरकेट्टा को दिया। एम्बुलेंस चालक लाले एवं महमूद खान घटना स्थल मोहनपुर चौक से मृतक युवक के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। घटना की खबर थाना लखनपुर पुलिस को भी दी गई लेकिन वक्त पर पुलिस अस्पताल तक नहीं नहीं पहुंच पाई। मृतक के पिता पीलन राम को किसी तरह घटना के संबंध में जानकारी मिली बदहवास पिता अपने बहु के साथ लखनपुर अस्पताल पहुंचा मृत बेटा की पहचान करते हुए फफक पड़ा।
वक्त पर पुलिस नहीं पहुंची
इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना थाने में दी गई लेकिन पुलिस स्टाप अस्पताल में वक्त पर नहीं पहुंच पाई। एम्बुलेंस चालक तथा मृतक के परिजन अस्पताल बराडा स्ट्रेचर में रखे मकतूल युवक के शव को कफन से ढंककर अस्पताल मरच्युरी में रखने पुलिस के आने का इंतजार करते रहे। खबर लिखे जाने तक पुलिस अस्पताल मरच्युरि तक नहीं पहुंच पाई थी।
आगे की कार्यवाही जारी है।