Mumbai:- हिना खान ने करीब 6 दिन पहले अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस डर गए थे। वो हॉस्पिटल में थीं और उनके हाथ में यूरीन बैग से लेकर ब्लड बैग था। वो मरीज की ड्रेस में थीं और उनका ये हाल देख फैंस घबरा गए। लेकिन अब उन्होंने अपनी नई फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो काफी बेहतर नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 15-20 दिन उनके लिए कैसे गुजरे और कैसे वो इस बीमारी से पूरी हिम्मत से जंग लड़ रही हैं। मालूम हो कि हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज में हैं।Hina Khan ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो शॉल ओढ़े और सर्दी वाली टोपी पहने बालकनी में बैठी दिख रही हैं। वो सनसेट का खूबसूरत नजारा इंजॉय करने के साथ-साथ चाय की चुस्कियां ले रही हैं।