Home मनोरंजन अविनाश मिश्रा बने नए ‘टाइम गॉड’, मदद के लिए आगे आए रजत...

अविनाश मिश्रा बने नए ‘टाइम गॉड’, मदद के लिए आगे आए रजत दलाल?

9
0

‘बिग बॉस 18’ के घर में नॉमिनेशन के टास्क के बाद ‘टाइम गॉड’ टास्क का ऐलान किया गया. नए ‘टाइम गॉड’ के लिए बिग बॉस के घर में एक दिलचस्प टास्क हुआ और इस टास्क के तहत अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, श्रुतिका राज और रजत दलाल ‘टाइम गॉड’ के लिए नए दावेदार बन गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अविनाश मिश्रा सलमान खान के शो के नए ‘टाइम गॉड’ बन गए हैं. लेकिन उनके ‘टाइम गॉड’ बनने के पीछे रजत दलाल का बहुत बड़ा हाथ है. अगर रजत दलाल मदद न करते तो अविनाश मिश्रा की जगह चुम दरांग बिग बॉस के घर की ‘टाइम गॉड’ बनतीं.

‘टाइम गॉड’ की टास्क में 4 दावेदारों को एक बर्तन में पानी लेकर गोल-गोल घूमना था. जिसके बर्तन में आखिर तक पानी बचेगा, उसे बिग बॉस ‘टाइम गॉड’ बनाने वाले थे. चुम दरांग, श्रुतिका राज, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच चल रहे इस टास्क में सबसे पहले श्रुतिका राज को ‘टाइम गॉड’ की दावेदारी से बाहर किया गया. श्रुतिका के बाद सभी घरवालों ने मिलकर रजत दलाल को टास्क से बाहर करने की कोशिश की और वो इस कोशिश में कामयाब भी हो गए. रजत दलाल के बाहर होने के बाद चुम दरांग और अविनाश मिश्रा में आखिरी मुकाबला हुआ.

अविनाश बने ‘टाइम गॉड’

अविनाश और चुम के बीच हो रहे इस मुकाबले में चुम दरांग जीतने वाली थीं. लेकिन रजत दलाल ने अचानक अविनाश मिश्रा का साथ देने का फैसला लिया और इस वजह से चुम सलमान खान के शो के ‘टाइम गॉड’ टास्क से बाहर हो गईं. आखिरकार बिग बॉस की तरफ से अविनाश मिश्रा को नया ‘टाइम गॉड’ घोषित कर दिया गया. अविनाश के ‘टाइम गॉड’ होने का सीधा फायदा उनके दोस्त विवियन डीसेना, ईशा सिंह और तेजिंदर सिंह बग्गा को होने वाला है. यानी इस हफ्ते भी करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग का ग्रुप अविनाश के निशाने पर होगा.

विवियन और अविनाश में हुई दोस्ती

हाल ही में बिग बॉस के घर में हुए नॉमिनेशन विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया था. उनका उठाया हुआ ये कदम देखकर उम्मीद की जा रही थी कि विवियन और उनकी दोस्ती टूट जाएगी. लेकिन दोनों की दोस्ती अब भी बरकरार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here