Home मनोरंजन मनोज कुमार के पार्थिव शरीर पर फूट-फूटकर रोईं पत्नी शशि गोस्वामी, कुछ...

मनोज कुमार के पार्थिव शरीर पर फूट-फूटकर रोईं पत्नी शशि गोस्वामी, कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई..

24
0

5 अप्रैल 2025:- बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार के निधन से हर कोई टूट गया। 87 साल के अभिनेता ने इंडस्ट्री में लंबा अरसा गुजारा। कई सुपरहिट फिल्में दीं। देशभक्ति से देश को सरोबार कर दिया। आज 5 अप्रेल को उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया। जहां सभी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। फूल चढ़ाकर सबने उनकी आत्मा की शांति की दुआ की। मगर उनकी पत्नी शशि गोस्वामी की हालत ने सबकी आंखें नम कर दी।

खुद को रोक नहीं पाई मनोज कुमार की पत्नी
मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसको देखने के बाद नेटिजन्स का दिल तोड़ दिया. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा,’उम्मीद है कि परिवार को ताकत मिलेगी.’

आखिरी बार मनोज कुमार के देख फफक पड़ीं शशि
‘भारत कुमार’ की पत्नी शशि और बेटे कुणाल के साथ पहुंचीं. वीडियो में सफेद रंग के सलवार सूट और माथे पर बड़ी काली बिंदी लगाई हुई थी. पति को देख पत्नी फफक-फफककर रो पड़ी. शशि ने फूल चढ़कर दिवंगत पति के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाए और माथा टेककर उन्हें अंतिम बार नमन किया. खुद को वो रोक नहीं पाईं. बेटा भी ये देख अपने आंसू को रोक न पाया. लेकिन मां को हिम्मत देने के कारण उसने खुद को कमजोर पड़ने नहीं दिया.

कॉलेज के दिनों में हुई थी मनोज कुमार और शशि गोस्वामी की मुलाकात
मनोज कुमार और शशि गोस्वामी की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. दोनों डेढ़ साल तक एक-दूसरे से बात भी नहीं की थी. हालांकि, फिर दोनों ने शादी की और दोनों के दो बेटे हुए. मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शशि से शादी के बाद ही उनकी फिल्में हिट होने लगी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here