Home छत्तीसगढ़ चार अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत 6 घायल जिला अस्पताल...

चार अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत 6 घायल जिला अस्पताल रेफर

61
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा  : अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में हादसों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ने लगा है। रफ़्तार के शक्ल में यमदूत बन वाहन दौड़ रहे हैं। कोई भरोसा नहीं कि कोई राहगीर अपने ठिकाने तक सलामत लौटेगा भी या नहीं। सड़क हादसा होने के कड़ी में थाना लखनपुर क्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग में चार अलग-अलग सड़क हादसे हुये हैं जिसमें एक की मौत और 6 घायल हो गए । सभी घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग NH 130 नवापारा संगवारी अस्पताल के ठीक सामने आज 19 दिसम्बर दिन गुरुवार की दोपहर राजधानी यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच मौका-मुआयना करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के मर्चुरी में रखवा दिया गया है मकतुल युवक की पहचान लाल साय निवासी झेरा बहरा साकिन केदमा थाना उदयपुर के रूप में हुई है ।घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।लखनपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए मामले की जांच में जुटी है।

वही सड़क हादसे का दूसरा मामला दोपहर तकरीबन 3 बजे घटित हुई है बस हादसे वाले जगह से महज 50 मीटर दूरी पर ग्राम नवापारा में दो बाइक सवारों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलो को संगवारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के तत्काल बाद सिर में चोट होने कारण नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तीसरा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ग्राम केवरा गांधी चौक के पास का है जहां दो बाइक सवारों में आमने सामने भिड़ंत हो गई । जिसमें बाइक सवार घायल युवक धरम मझवार उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम केसमा थाना उदयपुर तथा गोविंद दास उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम इरगवा थाना दारिमा को घायलावस्था में गस्त पुलिस ने उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया । जिस्मानी अंदरूनी चोट को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाले हादसों के कड़ी में चौथा मामला ग्राम रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास बीते बुधवार के दरमियानी रात करीब 1: 30 बजे मिनी ट्रक और क्रेटा कार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को का से बाहर निकाला एंबुलेंस के जरिए से उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल उपचार हेतु भेजा जहां घायलो दोनों का उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार झा उम्र 40 वर्ष अपने साथी जवाहरलाल उम्र 58 वर्ष भिलाई निवासी के साथ हुंडई क्रेटा कार क्रमांक 07 CN 8611 में सवार होकर वाड्रफनगर से भिलाई जा रहे थे। जैसे ही रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास पहुंचे सामने बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए आ रहे टमाटर लोड मिनी ट्रक क्रमांक jh 03 AM 4698 में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कार के स्टेरिंग में दबाने कारण कार सवार कार में ही फंसे रहे किसी तरह पुलिस ने निकाला। हादसे में कार चालक प्रवीण कुमार झा का पैर टूट गया। जवाहर लाल को जिस्मानी अंदरूनी चोटे आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर लखनपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची तत्परता से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया । बताया जा रहा है दोनों चोटिलो का उपचार जारी है। आज़ गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त क्रेटा कार को लखनपुर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घटना होने का सबब तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here