कोरिया : प्रत्येक ग्रामीण परिवार को राश्ट्रीय बीमा योजनाओं से जुड़ना चाहिए ताकि विपदा की स्थिति में उनके परिवार को एक आर्थिक संबल मिल सके। इसके लिए आवश्यक है कि सभी कोरियावासी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से जुड़े। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए जिले की संवदेनशील कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सोनहत निवासी श्री अमर सिंह को आज दो लाख रूपए का मानक चेक प्रदान कर उनके परिवार को सांत्वना दिया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी बैंकर्स और राश्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की टीम के साथ जिले के आला अधिकारी उपस्थित हुए। पहले सभी बैंकर्स से स्व सहायता समूहों के लिए बिहान टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए समस्त प्रकरणों पर बैंकवार चर्चा हुई।
बैंकर्स को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि हमें ग्रामीण आर्थिक विकास के लिए समूहों को तत्परता से ऋण राशि प्रदान करने की दिशा में कार्य करना होगा तभी हम उत्साहित महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में प्रभावी कार्य कर सकेंगे। समीक्षा के बाद कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत केशगंवा में रहने वाली स्वर्गीय दुर्गावती के पति श्री अमर सिंह को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की। विदित हो कि ग्राम पंचायत केशगंवा में रहने वाली स्वर्गीय दुर्गावती समूह से जुड़ी हुई थीं। उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मात्र 436 रूपए देकर पंजीयन हुआ था। गत दिनों बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था।
परिवार को दुख की इस घड़ी में समूह की दीदियों ने मदद करते हुए बीमा सखी के माध्यम से उनके परिजन का क्लेम बैंक में प्रस्तुत किया और गत दिवस उत्तराधिकारी के तौर पर दर्ज उनके उनके पति श्री अमर सिंह को दो लाख रूपए का बीमा क्लेम प्राप्त हुआ। जिले में बिहान योजना से जुड़कर कई दीदियां बैक सखी का कार्य करते हुए आम नागरिकों को घर पहुंच बैंकिंग सेवाओं का सीधा लाभ, बीमा पंजीयन, बीमा क्लेम आदि प्रदान करने का कार्य कर रही हैं। बीमा राशि प्राप्त करते हुए श्री अमर सिंह ने कहा कि यह मदद उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और अब वह इस राशि का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों के लिए करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, एलडीएम कोरिया सहित सभी बैंकर्स भी उपस्थित रहे।