एमसीबी/20 दिसंबर 2024 : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन पर खाद्य विभाग जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा सभी राशनकार्डधारियों के लिये यह जानकारी प्रसारित की गई है कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण की तिथि 28 फरवरी 2025 तक बढ़ायी गयी है।
जिन राशनकार्डधारियों ने अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाया हैॉ वे दिए गए अवधि तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं। नवीनीकरण हेतु राशन कार्ड के सदस्यों का ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। दिसंबर 2023 की स्थिति में जिले में कुल 105946 राशनकार्ड प्रचलित थे। जिनमें से 97310 राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है।