24 दिसम्बर 2024:- महादेव को सभी देवताओं ने भी अपना देव माना है और महादेव काल के देवता भी हैं,उनकी पूजा करने से सभी ग्रहों के साथ साथ बीमारी परेशानी के अलावा, चोट, एक्सीडेंट, मृत्यु आदि का भय भी इंसान के मन से दूर हो जाता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि भोलेनाथ पर किस फूल को चढ़ाने से क्या फल की प्राप्ति होती है. आइए विस्तार से जानते हैं.
गुड़हल : गुड़हल के फूल को आप सबने देखा होगा, लाल रंग के गुड़हल के फूल को अड़हल का फूल भी कहते हैं. गुड़हल का फूल भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसे आप भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव औऱ माता पार्वती को गुड़हल के फूल अर्पित करने से भक्त को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
परिजात : परिजात हिंदु देवी देवताओं का पसंदीदा फूल है. यह फूल भगवान श्री राम जी को अत्यंत प्रिय है, लेकिन आप यह फूल भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं क्योंकि भगवान शिव सुंदर और महक वाले फूलों के बेहद शौकीन हैं. मान्यता है कि परिजात का फूल भगवान शिव को चढ़ाने से स्वास्थ्य लाभ होता मिलता है और व्यक्ति एक सुखी जीवन व्यतीत करता है.
कमल का फूल : कमल का फूल माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है, यह फूल मां वैभव लक्ष्मी को अवश्य चढ़ाया जाता है. लेकिन इस फूल के शौकीन भगवान शिव भी हैं. कमल का फूल भगवान शिव को अर्पित करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए भगवान शिव को कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं.
गुलाब का फूल : गुलाब का फूल सभी देवी देवताओं समेत भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि भगवान शिव को गुलाब का फूल अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. तथा व्यक्ति को अच्छी सेहत, लंबी आयु और खुशहाल जीवन के वरदान की प्राप्ति होती है.
चमेली का फूल : भगवान शिव को चमेली का फूल बेहद प्रिय है. वेदों में किए गए जिक्र के अनुसार भगवान शिव को चमेली का फूल अर्पित करने से मनुष्य के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वाहन सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में कभी अनाज की कमी नहीं होती. आपके घर परिवार में अनाज का ढेर लगा रहता है.
धतूरे का फल और फूल : धतूरा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. भगवान शिव की पूजा धतूरे के फल और फूल के बिना अधूरी मानी जाती है. जी हां भगवान शिव को धतूरे का फल औऱ फूल अवश्य चढ़ाएं. मान्यता है कि भगवान शिव को धतूरे का फल औऱ फूल चढ़ाने से महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं तथा भक्तों पर वह सदैव अपनी कृपा बनाए रखते हैं. वहीं वेदों में भी धतूरे के फल औऱ फूल की व्याख्या की गई है, कहा जाता है कि जो भी दंपत्ति भगवान शिव को धतूरे का फल औऱ फूल अर्पित करता है सकी संतान प्राप्ति की मनोकामना जल्द पूर्ण होती है.