बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आवारा मवेशियों ने आतंक मचा रखा है, जिससे नगर में लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं एक गम्भीर अवस्था में अपोलो में भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार की आधी अधूरी गौठान योजना के चलते आज नगर की सड़कों व चौराहों में आवारा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है, जिसके चलते आम जनों की जान खतरे में है। बीते दिनों करैहापारा निवासी मदन सोनी व गोविंद तम्बोली सहित तीन लोगों को एक आवारा मवेशी ने पीछे से जाकर जबरदस्त टक्कर मारते हुए पटक दिया। अचानक हुए हमले से दोनों बुजुर्गों के होश उड़ गए और वे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए।
गोविंद तम्बोली के सर पर चोट लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल अपोलो ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं मदन सोनी उपस्थित लोगों की मदद से किसी तरह घर पहुंचे, जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं दूसरी तरफ बड़ी बाजार में सब्जी खरीद रही रजहापारा निवासी रमा सिंह को भरी बाजार में एक आवारा सांड ने उठाकर पटक दिया,जिसके चलते उनके कमर हाथ व पीठ में चोंटे आई है। उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
थाने में शिकायत करने पहुंचे पीड़ित
करैहापारा निवासी पीड़ित राकेश तम्बोली ने स्थानीय आरक्षी केंद्र में उक्त मवेशी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, जहां पर थाना प्रभारी ने उसे समझाइश देते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन नगरपालिका में अपना आवेदन देने पश्चात आवेदन यहां देवें, ताकि उक्त मवेशी मालिक के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके। फिलहाल उक्त सांड़ के हमले से बुरी तरह आहत हुए तम्बोली सहित अन्य लोंगो का इलाज परिजन करा रहे हैं।