Home स्वास्थ्य ब्रेन के लिए नुकसानदायक है रूम हीटर ! ज्यादा चलाने से मौत...

ब्रेन के लिए नुकसानदायक है रूम हीटर ! ज्यादा चलाने से मौत का बढ़ेगा खतरा?

27
0

इस वक्त पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. बढ़ती ठंड से बचने के लिए तमाम लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. सर्दी में रूम हीटर ठंड से बचाता है, लेकिन इससे सेहत को नुकसान हो सकता है. डॉक्टर्स की मानें तो रूम हीटर का इस्तेमाल सावधानी के साथ और कम से कम करना चाहिए. कमरे में हीटर का ज्यादा यूज किया जाए, तो हवा में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है. इससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है. अगर हीटर के पास अधिक समय तक रहा जाए, तो यह आग लगने का कारण भी बन सकता है. अस्थमा और सांस के मरीजों को रूम हीटर से बचना चाहिए, वरना इससे नुकसान हो सकता है.रूम हीटर के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ सकता है. यह गैस हमारे शरीर में खून की कमी का कारण बन सकती है, जिससे ब्रेन हैमरेज या इंटरनल ब्लीडिंग जैसे गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं. इस कारण सर्दी के मौसम में इन चीजों का उपयोग सोच-समझकर और सावधानी से करना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को इन समस्याओं का खतरा हो, तो रूम हीटर यूज न करें.

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आप रूम हीटर का उपयोग करते हैं, तो इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है. आप पूरी रात हीटर को चालू करके न रखें. अगर ऐसा करें तो कमरा बंद न करें. कमरे में हवा आना भी जरूरी है, ताकि हवा में ऑक्सीजन का स्तर सही बना रहे. हीटर को एक सुरक्षित और उचित तापमान पर सेट करें ताकि यह अधिक गर्म न हो और हवा का संतुलन बना रहे. हीटर की नियमित सर्विसिंग भी जरूरी है, ताकि यह सही तरीके से काम करता रहे और किसी भी प्रकार के तकनीकी खराबी से बचा जा सके. रूम हीटर से आग लगने का खतरा भी बना रहता है, खासकर यदि इसे सही तरीके से न रखा जाए. ऐसे में यह जरूरी है कि आप हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां आग लगने का कोई जोखिम न हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here