Home देश दिल दहलाने वाला हादसा: भीमताल में गहरी खाई में गिरी यात्रियों से...

दिल दहलाने वाला हादसा: भीमताल में गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

9
0

उत्तराखंड  : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र से डराने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। भीमताल में यात्रियों से एक रोडवेज बस गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नैनीताल के SSP प्रह्लाद मीणा ने कहा है कि भीमताल में रोडवेज बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। बचाव दल को मौके पर भेजा जा रहा है।

बस में कितने यात्री थे सवार?

राज्य SDRF की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के भीमताल के पास बुधवार को यात्रियों से भरी बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। जानकारी के मुताबिक, बस भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी और इसमें 20 से 25 लोग सवार थे। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही नैनीताल और खैरना से दो SDRF की टीमों को मौके पर भेजा गया है। हादसे को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

सीएम धामी ने लिया घटना का संज्ञान

भीमताल में हुए बस हादसे का संज्ञान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लिया है। उन्होंने X पर लिखा- “भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here