Home देश कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है और पुलिस हमें पीट रही,...

कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है और पुलिस हमें पीट रही, BPSC का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज

6
0

बिहार  : बिहार लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने की खबर आई है। बीपीएससी अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आयोग का घेराव करने पहुंचे थे। बता दें कि पिछले  दिनों से ये अभ्यर्थी धरना स्थल गर्दनीबाग में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। आज ये अभ्यर्थी BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए, जहां इन पर लाठी चार्ज हआ।

एक अभ्यर्थी ने कहा, “हम उपद्रवी नहीं हैं, लेकिन हमें पीटा गया है। हम मांग करते हैं कि BPSC हमारी मांगों को सुने और पूरा करे। आज, एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली है। हम इससे नाराज हैं, फिर भी हम BPSC गए… कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है और पुलिस हमें पीट रही है।”

‘हम बस शांतिपूर्वक अपनी मांगें रखना चाहते थे’

एक दूसरे अभ्यर्थी ने कहा, “हम बस शांतिपूर्वक अपनी मांगें (बीपीएससी के सामने) रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। हम पिछले 8 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।”

BPSC अध्यक्ष ने परीक्षा रद्द करने से  किया इनकार

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इस महीने की शुरुआत में हुई 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 को रद्द करने से इनकार कर दिया है। ये एग्जाम, पेपर लीक के आरोपों को लेकर विवादों के घेरे में है। हालांकि, मनुभाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि आयोग उन कैंडिडेट्स की पुनः परीक्षा कराने जा रहा है, जिन्हें 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र आवंटित किया गया था और कहा कि पुनः परीक्षा चार जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here