कबीरधाम:- आज सोमवार को कबीरधाम जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के पंडरिया-बजाग स्टेट हाईवे स्थित ग्राम मुनमुना के पास दोपहर 12.30बजे हुआ है। कुकदूर थाना से मिली जानकारी अनुसार तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में सवार तूलाराम मरकार उम्र 35 निवासी ग्राम सिंगपुर जिला कबीरधाम की मौत हो गई। सड़क पर ही युवक पड़ा हुआ था। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। युवक को कुकदूर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसके पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। दूसरी ओर घटना के बाद हाइवा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वाहन चालक के संबंध में जानकारी ली जा रही हैं। बता दें कि कबीरधाम जिले में वर्ष 2024 में अब तक सबसे ज्यादा सड़क हादसे में लोगों की मौत हुई है। इस साल 140 से अधिक लोगों की मौत हुई, जो कबीरधाम जिले बनने के 26 साल बाद सबसे ज्यादा हैं। कबीरधाम जिला का गठन मध्यप्रदेश राज्य के दौर में वर्ष 1998 में की गई। वर्ष 2024 में बढ़े सड़क हादसे से पुलिस-प्रशासन भी चिंतित है।