Home छत्तीसगढ़ महासमुंद : महतारी वंदन योजना में खेल कर रहा था पंचायत सचिव,...

महासमुंद : महतारी वंदन योजना में खेल कर रहा था पंचायत सचिव, निलंबन आदेश जारी

23
0

महासमुंद :  महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दरअसल महासमुंद जिले के घोड़ारी पंचायत के सचिव की पत्नी द्वारा योजना का अवैध लाभ उठाने का मामला उजागर हुआ है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। पंचायत सचिव ने सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद अपनी पत्नी के नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था।

इसके चलते हर महीने उसकी पत्नी के बैंक खाते में 1,000 रुपये की राशि जमा हो रही थी। जांच में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद सीईओ ने तत्काल प्रभाव से सचिव को निलंबित कर दिया और उसकी पत्नी के खाते को होल्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, पूर्व में ली गई राशि की वसूली की भी संभावना जताई जा रही है। इससे पहले भी महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं। बस्तर जिले में एक आवेदन सनी लियोनी के नाम से दर्ज किया गया था, और उस आवेदन के जरिए अवैध रूप से धनराशि प्राप्त की जा रही थी। इस खुलासे के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने सख्ती बरतते हुए बड़ी संख्या में बैंक खातों को होल्ड कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here