Home छत्तीसगढ़ जिस चौकी में प्रभारी वही कटा सब-इंस्पेक्टर का चालान.. बिना हेलमेट पहने...

जिस चौकी में प्रभारी वही कटा सब-इंस्पेक्टर का चालान.. बिना हेलमेट पहने दौड़ा रहे थे स्कूटी, पड़ गई SP की नजर..

15
0

कोरबा: जिले यातायात नियमों के प्रति सख्ती लगातार जारी है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाते हुए एक चौकी प्रभारी को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। यह मामला उस समय सामने आया जब चौकी प्रभारी (उप-निरीक्षक) जितेंद्र यादव बिना हेलमेट के एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे थे। एसपी ने उन्हें तुरंत अपनी ही चौकी में जाकर चालान कटवाने का निर्देश दिया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। यह नियम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है। आमतौर पर पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटती है, लेकिन इस बार खुद पुलिस विभाग के एक अधिकारी को इसका सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव किसी कार्य से एक्टिवा पर निकले थे, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। उसी समय पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने इस नियम उल्लंघन को देखा और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

चौकी प्रभारी यादव को अपनी ही चौकी में ₹500 का चालान भरना पड़ा। इस घटना के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने परिवार और दोस्तों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें।

यह घटना न केवल जनता बल्कि पुलिस अधिकारियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश है कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है। हेलमेट न केवल कानून का हिस्सा है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here