राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्य अभियंता और राज्य गुणवत्ता नियंत्रक हरिओम शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़कों की स्थिति और निर्माणाधीन परियोजनाओं की गहन जांच की गई।
खराब सड़कों पर रोका भुगतान
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की जांच में कई सड़कें खराब पाई गईं। इस पर मुख्य अभियंता ने खराब सड़कों के सभी प्रकार के भुगतान रोकने और इन्हें पुनर्निर्मित करने के निर्देश दिए।
ठेकेदार का अनुबंध निरस्त
राजनांदगांव जिले के बड़े ठेकेदार माने जाने वाले मेसर्स संजय सिंघी का अनुबंध मुख्य अभियंता ने मौके पर ही निरस्त कर दिया। इसके अलावा, ठेकेदार की बैंक गारंटी को राजसात कर लिया गया है। अधिकारियों ने तुरंत जोनल निविदा के माध्यम से कार्य शुरू कराने के आदेश दिए।
गुणवत्ता पर दिया जाएगा जोर
औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य की निगरानी बढ़ाने को कहा गया।