बेमेतरा : बेमेतरा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने 66 वर्षीय बुजुर्ग को जिंदा जला दिया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। इस मामले में गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर का है। बेमेतरा थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे चैतराम सेन ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया कि उनके पिता द्वारिका सेन (66) निवासी ग्राम बैजलपुर अपने घर में 31 दिसंबर 2024 की सुबह 5.30 बजे जले हुए हालत में गंभीर अवस्था में आंगन में पड़े थे। 108 एंबुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान पिता द्वारिका सेन से घटना के बारे में पूछा तो बताया कि आरोपी रोशन लाल साहू (26) पुत्र कामदेव साहू निवासी ग्राम बैजलपुर का बहू के साथ बातचीत व हमेशा घर आना-जाना करता है जिसे मना करने के बाद भी 30 दिसंबर की रात नौ बजे घर आया था।
घर से निकलते हुए देखने पर वह बहू से पूछा कि मना करने के बाद भी रोशन साहू हमारे घर क्यों आया था। इसी बात पर से बहू के साथ विवाद हुआ। इससे नाराज होकर बहू अपनी मां व भाई को बैजलपुर बुलाकर अपने लड़का को साथ लेकर मायके चली गई। इसके बाद वे घर में रात में अकेले थे। रात एक बजे बाथरूम के लिए उठे तो आंगन में आरोपी रोशन साहू छुपकर बैठा था। मिट्टी का तेल उनके ऊपर डालकर माचिस से जलाकर भाग गया। इधर, घटना के बाद परिजनों ने बुजुर्ग को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति होने से बुजुर्ग को रायपुर रेफर किया गया। रायपुर में एक जनवरी बुधवार को उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस ने दो जनवरी गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।