नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहे जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में भी इतिहास रच दिया है. बुमराह ताजा रैंकिंग में वहां जा पहुंचे हैं, जहां तक भारत का कोई भी गेंदबाज कभी नहीं पहुंचा. दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट हासिल कर लिए हैं. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज के टेस्ट रैंकिंग में सबसे अधिक पॉइंट हैं. इसके साथ ही बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन के 904 रेटिंग पॉइंट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह को मेलबर्न टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है. उनके इस मैच से पहले 904 रेटिंग पॉइंट थे, जो अब बढ़कर 907 हो गए हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे में 141.2 ओवर बॉलिंग की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 4 टेस्ट मैच में 30 विकेट झटक लिए हैं. यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसी भी भारतीय पेसर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी है. बुमराह ने इसी दौरे पर अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वे दुनिया में सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
जसप्रीत बुमराह से पहले सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन थे. भारतीय ऑफ स्पिनर के नाम दिसंबर 2016 में 904 पॉइंट थे. इत्तफाक से अश्विन के खेलते रहने के दौरान कोई भी गेंदबाज उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था और बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच के बाद उनका रिकॉर्ड तोड़ा है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन को भी अच्छा फायदा मिला है. पैट कमिंस ताजा टेस्ट रैंकिंग में 15 पॉइंट की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. मेलबर्न टेस्ट में 90 रन बनाने वाले कमिंस ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. मार्को यानसेन छह स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं.