इंफाल : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। यह हमला इंफाल ईस्ट जिले की सीमा पर स्थित सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को हटाने में अधिकारी के विफल रहने के विरोध में किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच झड़प में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों सहित कई अन्य लोग भी घायल हो गए। कुकी संगठन 31 दिसंबर को सैबोल गांव में सुरक्षा बलों के महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
हमलावरों ने शुक्रवार शाम को एसपी कार्यालय की ओर पत्थर और अन्य हथियार फेंके। वे गांव में केंद्रीय बलों (विशेषकर बीएसएफ और सीआरपीएफ जवानों) की तैनाती का विरोध कर रहे हैं। हमले में एसपी कार्यालय परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
एसपी को ले जाया गया अस्पताल
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एम प्रभाकर के माथे पर कोई वस्तु लगी, जिससे वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना में घायल हुए कई अन्य लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय बलों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि दोपहर से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्र होने लगे और मांग करने लगे कि गांव से केंद्रीय बलों को हटाया जाए।
ऐसे भड़की मणिपुर में फिर से हिंसा
संघर्षग्रस्त राज्य में इस साल की पहली कानून-व्यवस्था की समस्या तब आई, जब सीएम एन बीरेन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान 20 महीने तक हुई हिंसा के लिए माफी मांगी। उन्होंने युद्धरत जातीय समुदायों से ‘माफ करने और भूलने’ का आग्रह किया।
कुकी-ज़ो संगठन 31 दिसंबर को सैबोल गांव में सुरक्षा बलों के महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं। जनजातीय एकता समिति ने भीड़ के आक्रोश के साथ ही जिले में 12 घंटे का बंद बुलाया है। मणिपुर पुलिस ने कहा कि 31 दिसंबर को की गई कार्रवाई का उद्देश्य महिलाओं की भीड़ को तितर-बितर करना था, जिन्होंने कथित तौर पर उसी जिले के थामनापोकपी के पास उयोकचिंग में सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ कर्मियों की तैनाती को बाधित करने का प्रयास किया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस और केंद्रीय बलों की एक संयुक्त टीम ने कम से कम बल प्रयोग करके भीड़ को मौके से हटा दिया। एक अधिकारी ने कहा, ‘उस क्षेत्र में स्थिति अब नियंत्रण में है।
मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का सदस्य गिरफ्तार
मणिपुर के काकचिंग जिले से प्रतिबंधित संगठन ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के 42 वर्षीय एक सदस्य को गुरुवार को बिजॉयपुर मथक लेईकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मायेंगबाम मोमोचा मेइती के रूप में हुई है। यह उग्रवादी संगठन जबरन वसूली और कई व्यक्तियों के घरों पर ग्रेनेड रखने के मामलों में संलिप्त पाया गया है। बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के सिलसिले में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के 8 सदस्यों को पिछले वर्ष दिसंबर में इसी जिले से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले में एक अलग अभियान के दौरान छह आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किए।
मणिपुर के कुकी-जो क्षेत्रों में रही आर्थिक नाकेबंदी
कांगपोकपी जिले के एक गांव में महिलाओं पर सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को मणिपुर के कुकी-जो आबादी वाले इलाकों में एक आदिवासी निकाय ने आर्थिक नाकेबंदी की। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक अन्य संगठन, कमिटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) ने भी सैबोल गांव में 31 दिसंबर को महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज के विरोध में जिले में 24 घंटे का बंद रखा।
वहीं, आदिवासी निकाय कुकी-जो काउंसिल ने कहा कि आदिवासी अधिकारों और सम्मान की उपेक्षा के विरोध में दो जनवरी की आधी रात से शुरू हुई आर्थिक नाकेबंदी की जा रही है। नाकेबंदी के दौरान कुकी-जो आबादी वाले इलाकों से वाहनों के गुजरने और आवश्यक वस्तुओं का परिवहन प्रतिबंधित किया गया। आदिवासी निकाय के अध्यक्ष हेनलिएनथांग थांगलेट ने चुराचांदपुर में कहा कि अगर सुरक्षा बलों द्वारा कथित लाठीचार्ज में घायल महिलाओं को मुआवजा नहीं दिया गया तो कुकी-जो काउंसिल विरोध तेज करेगी।
मंगलवार को कांगपोकपी जिले में कुकी-जो महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई, जिससे जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य में नया तनाव पैदा हो गया।