Home मनोरंजन क्या साल 2025 में इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनेंगी मां? इंस्टाग्राम पर...

क्या साल 2025 में इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनेंगी मां? इंस्टाग्राम पर दिखाई ऐसी झलक..

18
0

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी है. अगस्त 2023 में पहले बच्चे, कोआ के जन्म के बाद इलियाना की इस पोस्ट ने सभी का ध्यान फिर से आकर्षित कर लिया है. इलियाना और उनके पति, माइकल डोलन, ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए 2024 के यादगार पलों को साझा किया लेकिन लोगों का खास ध्यान अक्टूबर 2024 की एक क्लिप पर गया, जिसमें इलियाना प्रेग्नेंसी टेस्ट किट पकड़े हुए नजर आ रही हैं.

क्या इलियाना फिर से प्रेगनेंट हैं?

इलियाना ने 2024 के अनुभवों को साझा करते हुए हर महीने का एक कंबाइंड वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि अभिनेत्री ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं लिखा है. लेकिन अक्टूबर की क्लिप में वह भावुक दिखीं और उनके हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट था. इसने उनके फॉलोअर्स के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या इलियाना और माइकल डोलन के परिवार में जल्द ही एक और सदस्य जुड़ने वाला है.

कैप्शन ने भी बढ़ाई अटकलें

इलियाना के पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘लव. पीस. काइंडनेस. उम्मीद है कि 2025 में ये सब होगा और इससे भी ज्यादा होगा.” हालांकि ये पोस्ट प्रेगनेंसी के बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहता, फिर भी उनकी तस्वीरों और वीडियो ने फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वे दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. कुछ फॉलोअर्स ने तो सीधे टिप्पणी में लिखा, ‘क्या आप फिर से प्रेग्नेंट हैं?’ और ‘रुको…अक्टूबर…फिर से बधाई!’

फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

इलियाना और माइकल ने अपनी शादी को निजी रखा था, लेकिन अगस्त 2023 में बेबी कोआ के जन्म के बाद उनकी जीवन यात्रा में नया अध्याय जुड़ गया. इस जोड़े ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया, जिसमें उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों ने फैंस को बहुत खुश किया. अगर अटकलें सही हैं, तो ये उनके लिए एक और बड़ी खुशखबरी हो सकती है. हालांकि, अभी तक न तो इलियाना और न ही माइकल ने इस बारे में कोई ऑफिशियली ऐनाउंसमेंट नहीं की है, जिससे उनके फैंस बेसब्री से इस खबर की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here