Mumbai:- साल 2025 आ गय़ा है. पूरी दुनिया ने नए साल का इंतजार दिल खोलकर किया. हर कहीं जश्न का माहौल है ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने भी अपने नए साल को बहुत खास तरह से मनाया. कई स्टार्स न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए देश से बाहर गए थे जैसे सोनाक्षी-जहीर, आलिया-रणबीर. वहीं हर किसी की नजर बॉलीवुड के भाईजान सलमान और किंग खान यानी शाहरुख खान पर है. इस बार शाहरुख और सलमान ने नए साल का जश्न अंबानी परिवार के साथ मनाया. अंबानी फैमिली ने इस बार नए साल का जश्न गुजरात के जामनगर में मनाया. इस खास सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के भी कई दिग्गज सितारों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ जामनगर पहुंचे. वहीं सुपरस्टार सलमान खान भी अंबानी परिवार की 2025 की न्यू ईयर पार्टी में शामिल हुए.
अंबानी फैमिली का न्यू ईयर सेलिब्रेशन
इस शानदार पार्टी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी के बाद राधिका और अनंत का ये पहला न्यू ईयर है ऐसे में अंबानी परिवार ने इसे खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. बीते दिनों सलमान ने अपने पूरे परिवार, दोस्तों और अंंबानी फैमिली के साथ ही अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अंबानी फैमिली की न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शाहरुख पत्नी गौरी, बेटे अबराम और अपने डॉग के साथ इस जश्न में शरीक हुए. वहीं सलमान ने भी पार्टी में खूब मस्ती की. जश्न का मजा दोगुना करने और पार्टी में चार चांद लगाने के लिए सिंगर सुनिधि चौहान ने भी परफॉर्म किया. सुनिधि के अलावा कॉमिक एक्टर किकू शारदा ने भी लोगों को खूब हंसाया. नए साल के अलावा जामनगर रिलायंस रिफाइनरी की सिल्वर जुबली भी मनाई गई जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की. इस जश्न में कनिका कपूर और विशाल-शेखर ने भी लाइव परफॉर्म किया. फैन्स को सितारों की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं.