Home लाइफ क्या गंजे सिर पर भी उग सकते हैं नए बाल? ये रामबाण...

क्या गंजे सिर पर भी उग सकते हैं नए बाल? ये रामबाण घरेलू उपाय बालों की ग्रोथ को कर सकते हैं सुपरफास्ट

16
0

गंजापन आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है. तनाव, खराब लाइफस्टाइल, गलत खान-पान और प्रदूषण के कारण बाल झड़ने की समस्या बढ़ रही है. खासकर पुरुषों में गंजापन एक बड़ी चिंता का विषय बन जाता है. बालों के झड़ने और गंजी खोपड़ी से परेशान लोग आज सिर्फ यही सवाल करते हैं कि गंजेपन से कैसे छुटकारा पाएं? या गंजेपन को दूर करने के उपाय? गंजे सिर पर दोबारा कैसे बाल उगाएं? क्या गंजे सिर पर फिर से बाल उगाए जा सकते हैं? सही उपाय और देखभाल से बालों की ग्रोथ को फिर से बढ़ावा दिया जा सकता है? अगर आप भी इन्हीं सवालों से परेशान हैं, तो  पर यहां हम आपको कुछ रामबाण घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जो न केवल बालों की ग्रोथ में तेजी लाने में मदद करेंगे, बल्कि बालों को जल्दी लंबा, घना और मजबूत भी बना सकते हैं.

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Increase Hair Growth

1. प्याज का रस

प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है. प्याज का रस निकालकर गंजे हिस्से पर लगाएं. इसे 20-30 मिनट तक छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार यह प्रक्रिया अपनाएं.

2. एलोवेरा जेल

एलोवेरा बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता है और गंजापन कम करने में सहायक है. ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इसे सिर की त्वचा पर लगाएं. 1 घंटे तक रखें और फिर पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 3-4 बार करें.

3. आंवला और नारियल तेल का मिश्रण

आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों के झड़ने को रोकने और नई ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं. आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें. इस तेल को ठंडा करके स्कैल्प पर मसाज करें. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार करें.

4. मेथी के बीज का पेस्ट

मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं. मेथी के बीज को रातभर भिगोकर रखें. अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाएं. 30 मिनट तक रखें और धो लें. इसे हफ्ते में 1-2 बार करें.

5. ग्रीन टी का उपयोग

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को तेज करने में सहायक हैं. ग्रीन टी को उबालकर ठंडा करें. इसे स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें. इसे हफ्ते में 2-3 बार करें.

6. बढ़िया खानपान और व्यायाम

प्रोटीन से भरपूर डाइट लें, जैसे अंडे, दूध, दही और नट्स. हरी सब्जियां और ताजे फल खाएं. रोजाना 30 मिनट व्यायाम करें. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और बालों की जड़ों को पोषण पहुंचाता है.

इन बातों का भी रखें ख्याल:

  • केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का कम से कम उपयोग करें.
  • सिर को धूल और प्रदूषण से बचाएं.
  • नियमित रूप से बालों की तेल मालिश करें.

अगर समस्या गंभीर है, तो डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें. सही उपचार और धैर्य से आप फिर से घने और हेल्दी बाल पा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here