राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद : सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत गरियाबंद जिले के रसायन शास्त्र व्याख्याताओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत के निर्देशन व प्रशिक्षण नोडल एडीपीओ बुद्ध विलास सिंह सहायक नोडल एपीसी विल्सन थॉमस के मार्गदर्शन में विषयवार सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ एवं व्याख्याता राजेश कंसारी द्वारा जिले के रसायन शास्त्र व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया गया। आवासीय प्रशिक्षण का संचालन कार्यक्रम प्रभारी बीआरसीसी तेजेश शर्मा की देखरेख में बीआरसीसी भवन गरियाबंद में हुआ।
प्रशिक्षण का संचालन दो चरणों में हुआ। प्रथम चरण में आनलाइन प्रशिक्षण 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक संचालित हुआ एवं दूसरे चरण का आवासीय प्रशिक्षण 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक तीन दिवस में संपन्न हुआ। डीआरजी समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 आधारित कक्षा 9वीं से 12वीं विषयपरक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया, सीखने के प्रतिफल, रासायनिक अभिक्रियाओं के सरल प्रदर्शन, गतिविधि आधारित शिक्षण, अनुभवात्मक शिक्षण, कर के सीखना, खेल आधारित केमिकल पजल, ICT का अनुप्रयोग, माध्यमिक स्तर विद्यार्थियों की समझ, सतत् विकास लक्ष्य, विद्युत रसायन, रासायनिक अवधारणाओं को दैनिक जीवन से जोड़ना, पाठ्यक्रम आधारित प्रायोगिक कार्य,रासायनिक बलगतिकी, फिजिकल केमेस्ट्री, कार्बनिक रसायन की कठिन अवधारणाओं को प्रायोगिक तौर पर शिक्षकों द्वारा गतिविधि करवाकर स्पष्ट कराने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षु व्याख्याताओं की शंकाओं के समाधान, रसायन विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने, नवाचारी प्रयोगों, 21वीं सदी के कौशल, कक्षा शिक्षण की तैयारी व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ। प्रशिक्षणार्थी व्याख्याताओं के प्री टेस्ट व पोस्ट टेस्ट लिए गए। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, डीएमसी के नायक और डाइट रायपुर प्राचार्य बी एल देवांगन और उनकी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और फीडबैक लिया गया।
उक्त प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर उप संचालक अजित सिंग जाट शिक्षा संचनालय रायपुर, जिला नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर, एपीसी मनोज केला प्रशिक्षण स्थल पर पहूंच कर प्रशिक्षु व्याख्याताओं से रूबरू हुए और शिक्षकीय कार्यों में आने वाली समस्याओं उनके समाधान, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, प्रश्न बैंक की उपयोगिता और अन्य मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की।