Home देश बांदीपोरा जिले में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी;...

बांदीपोरा जिले में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी; दो सैनिकों की मौत और 3 घायल

11
0

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां के एसके पयीन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि  तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सैनिकों को अच्छे उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया जा रहा है।

बता दें कि लगभग 10 दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया था। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया ता कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए थे। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, “छह वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन पुंछ के निकट परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा।”

आतंकवाद के पहलू को किया था सेना ने खारिज

सेना ने इस घटना में आतंकवाद के पहलू को खारिज कर दिया था। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की थी। इसके अलावा कांग्रेस ने सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया था तथा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here