रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : शराब पीकर वाहन चलाने कारण सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ने लगा है । बिना हेलमेट वाहन चलाना लोगों को भारी पड़ रहा है।
इन अहमक शराबियों के द्वारा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस महकमा गाहे-बगाहे बीच-बीच में यातायात नियमों का पालन करने सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को देती रहती है। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे शराब पीकर नशे के हालत में वाहन न चलने ,तीन सवारी न बैठाये, धीमी गति से वाहन चलाये तथा यातायात नियमों का पालन करे।इन बिन्दुओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। लेकिन इसके विपरित क्षेत्र में बिना हेलमेट शराब के नशे में धुत बाइक सवार तीन सवारी बैठाकर फर्राटे से सड़कों पर वहान चलाते नजर आते हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करें।
लखनपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। नियम के नहीं मानने का अंजाम दो की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रिफर किया गया है। दरअसल नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर सुमन पेट्रोलियम के समीप सड़क किनारे खड़े पिकअप के पीछे बाइक सवार जा टकराये घटना में मदनपुर मलगांव निवासी बाइक सवार युवक जय सिंह का पैर टूट गया। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं दूसरी घटना NH 130 स्टेट बैंक ऑफ़ लखनपुर के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे जिसमें गीता राजवाड़े ग्राम गोरता एवं विपिन रामनिवासी ग्राम निम्हा सड़क हादसे में घायल हो गये।लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के अपने घर लौट सके।वहीं तीसरी घटना ग्राम बगदर्री से सामने आई है जहां बाइक सवारों ने एक राहगीर युवक को जोरदार ठोकर मार दी। जो सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर डायल 112 के आरक्षक रमाशंकर चालक हर्ष मानिकपुरी मौके पर पहुंचे और घायल संजू राजवाड़े को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आये सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें लगने कारण लखनपुर अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
वही चौथी घटना ग्राम बेलदगी की है सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को तेज रफ्तार बाइक सवारो ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें दो लोग घायल हो गये। अस्पताल में उपचार के बाद घर ग्राम लौट सके। काबिले गौर है कि सभी घायलों को एक के बाद एक डायल 112 टीम के द्वारा उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया था। सभी घटनाएं 2 घंटे के अंदर घटित हुई। गनीमत रही कि चार अलग-अलग घटना स्थल से डायल 112 के टीम ने समय रहते घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। जिससे घायलों को समय रहते प्राथमिक उपचार मिल सकी।