रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्याकांड ने चौथे स्तंभ के पत्रकारों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं सूबे के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। बीजापुर में जहां पत्रकारों ने चक्काजाम किये, राजधानी रायपुर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में भी पत्रकारों ने घटना पर रोष व्यक्त किया। पत्रकार संघ ने पत्रकार चन्द्राकार के हत्यारे ठेकेदार व उसके साथियों को सजा-ए-मौत मौत देने, के साथ उसकी चल अचल संपत्तियों को कुर्क करने, तथा उसके सारे ठेका कार्य रद्द करने, उसकी वैध अवैध कब्जा वाले मकानातो पर बुलडोजर चलाने तथा पीड़ित परिवार के परिजनों को 1 करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी सहित अन्य सुविधाएं दिए जाने मांगों को लेकर रैली निकाले। पत्रकारों ने इस दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड को लेकर सरगुजा जिले के पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पत्रकार अखिलेश जायसवाल ने कहा कि नियमानुसार पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है, लेकिन चौथे स्तंभ को द्रोहियों द्वारा कुचलने का प्रयास किए जा रहा हैं, ना-बर्दाश्ते काबिल है । इस तरह से जालिमों के जुल्म सभ्य समाज कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता है। उन्होने ज्ञापन के जरिए से तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही। विदित हो कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने 120 करोड़ के रोड में भ्रष्टाचार का खुलासा किया तो उसकी निर्मम तरीके से क़त्ल कर सैप्टिक टैंक में फेंक कर दिया गया था ।
पत्रकार सुरक्षा कानून की उठी मांग
पत्रकार मुकेश की हत्याकांड के बाद से एक बार फिर से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठने लगी है।
पिछले कांग्रेस सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लाया, लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहना सकी।सरकार की तख्तोताज बदल गई,लेकिन हुकुमत में बैठे हुक्मरान पत्रकार सुरक्षा कानून की बात तक नहीं कर रहे हैं।पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। दौरान ज्ञापन सौंपने के पत्रकार अखिलेश जायसवाल, प्रफुल्ल यादव, राजेश प्रसाद गुप्ता, शमीम खान, इबरार खान, आमोद तिवारी, ओम नारायण, मुकेश सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहें।