Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025: ग्राम जोरापाली में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025: ग्राम जोरापाली में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण एवं जागरूकता अभियान

19
0

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़  :  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत ग्राम जोरापाली में यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की और उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित किए।

पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को समझाया कि वे हमेशा यात्रा के दौरान हेलमेट पहनें, क्योंकि हेलमेट सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा, उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की गई। पुलिस ने यह भी सलाह दी कि शराब पीकर कभी भी वाहन न चलाएं, क्योंकि इससे न केवल उनकी बल्कि अन्य लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है।

यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से की गई थी, ताकि नागरिक सुरक्षित यातायात व्यवस्था में हिस्सा लें और सड़क पर सुरक्षित यात्रा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here