Home छत्तीसगढ़ खरसिया में मिल्कयाना ने आयोजित किया गौ पालक सम्मान समारोह

खरसिया में मिल्कयाना ने आयोजित किया गौ पालक सम्मान समारोह

28
0
दूध उत्पादन को बढ़ावा देने दी महत्त्वपूर्ण जानकारी 

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों रायगढ़,खरसिया:- खरसिया के स्थानीय होटल में आज गौ पालक मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मिल्कयाना पशु आहार बनाने वाली कंपनी जय बालाजी एग्रो द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गौ पालकों किसानों को डेयरी उत्पादन में वृद्धि एवं संचालन के संदर्भ में अनेकों उपाय और गायों एवं अन्य पशुओं को खिलाई जाने वाले पशु आहार के संबंध में उपस्थित स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी। इस संबंध में स्थानीय स्टॉकिस्ट पशु आहार विक्रेता मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जय बालाजी एग्रो कंपनी द्वारा गौ पालकों किसानों का सम्मान किया गया एवं दूध का उत्पादन बढ़ने से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें किस प्रकार का चारा खिलाया जाए और कैसे पशुओं का रखरखाव किया जाए इस संबंध में भी जानकारी दी गई।

जय बालाजी एग्रो कंपनी के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने इस उत्पादन बढ़ाने वाले मिल्कियाना पशु आहार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोडक्ट भारत सरकार के बी आई सी द्वारा सर्टिफाइड है एवं 13 से 14 प्रदेशों में इसकी सप्लाई की जाती है। प्रोडक्ट में प्रोटीन विटामिन मिनरल्स और चारे का मिश्रण कंप्यूटराइज तरीके से 70 से 75 डिग्री सेल्सियस तापमान में इसे पकाकर उच्च गुणवत्ता पूर्वक किया जाता है जिससे पशुओं को इसे पचाने में भी आसानी होती है और उनके दूध का उत्पादन भी बढ़ता है। उनकी रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है कार्यक्रम में उपस्थित प्रथम 10 गांव फलों और किसानों को लकी ड्रा के माध्यम से एक मोटरसाइकिल दो फ्रिज दो टीवी पांच कूलर तथा इंडक्शन कुकर सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए गए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी गौ पालकों किसानों तथा अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया और उनके लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई मनोज शर्मा द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here