- चार दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया 5021 मरीजों की जांच साथ में निशुल्क दवा वितरण
- शिविर में 112 एक्स रे 161 ईसीजी और 34 मरीजों का बोन डेंटिसी किया गया
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ : डभरा अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा, की इकाई अघोर आश्रम-घोघरी रोड डभरा जिला सक्ती में आज 5 जनवरी रविवार को 14 वें निःशुल्क विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ट्रस्ट की निजी जमीन पर किया गया। अघोर संत बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन में निरंतर मानव सेवी गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पिछले 13 वर्षों से किया जा रहा है। ट्रस्ट से जुड़े सभी इकाई में चिकित्सा से जुड़ी सेवाओ की निःशुल्क उपलब्धता से आस पास के ग्रामीणों को जीवन की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। शिविर मे आस पास के 100 से अधिक गांवों से आए 5021 महिला, पुरुष व बच्चों ने अपना पंजीयन कतार बद्ध होकर कराया । पंजीकृत मरीजों पंडाल में अलग अलग कक्ष में मौजूद रोगों से संबंधित मरीजों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। चिकित्सा के दौरान आवश्यकता पड़ने पर मरीजों के ब्लड प्रेशर शुगर सहित रक्त की जांच भी पैथोलौजी में की गई। पैथोलोजी रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सको ने आवश्यक दवाईया लिखी जिसे मरीजों ने कतारबद्ध होकर निःशुल्क प्राप्त किया।
छग मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एशोसियेशन की रायगढ़ एवं बिलासपुर इकाई के 70 सदस्यों टीम ने निःशुल्क दवा वितरण की कमान संभाली साथ ही केमिस्ट एसोसियेशन रायगढ़ के सदस्यो ने भी दवा का वितरण किया । शिविर में आए मरीजों के निशुल्क परामर्श के साथ दवाएं भी दी गईं। शिविर में रायगढ़, सक्ती, और जांजगीर-चांपा , सारंगढ़ जिले एवं प्रयागराज तथा कटक के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। प्रातः पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र की विधिवत पूजा अर्चना के बाद 9 से पंजीयन शुरू किया गया जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहा।शाम 5.30 बजे तक चिकित्सक मरीजों की जांच करते रहे। चिकित्सकों के लिए पंडाल में अलग कक्ष बनाए गए थे। दिव्यांग और बुजुर्गों के पंजीयन के लिए अलग कतार बनाई गई ताकि उन्हें परेशानी का सामना नही करना पड़े। आश्रम के वॉलेंटियर्स सुबह से शाम तक शिविर में मौजूद रहे और गांव से आए मरीजों की पंजीयन एवं संबंधित चिकित्सकों के कक्ष तक पहुंचाने में मदद की। पंडाल में हर बीमारी के मरीजों के लिए अलग अलग चिकित्सक थे। महिला और पुरुषों के लिए अलग कतार थी। रोड के बाहर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर से मिल रहा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को लाभ
बाबा प्रियदर्शी राम जी का जीवन पीड़ित मानव की सेवा के लिए समर्पित है। आश्रम की स्थापना का मूल उद्देश्य भी यही है। ग्रामीण क्षेत्र के मरीज सुविधाओं के अभाव की वजह से अपना इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों से नहीं करा पाते है। बनोरा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज के साथ साथ निःशुल्क दवाओं का लाभ भी मिल जाता है। आश्रम की सेवा व्यवस्था ग्रामीण अंचल के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है
चर्म रोग के मरीजों को इलाज से साथ दी गई दवा
शिविर में चर्म रोगों के मरीज भारी संख्या में पहुंचे थे मरीजों के इलाज के साथ साथ दवा के उपयोग का तरीका भी बताना होता है इसलिए चर्म रोगों के मरीजों की जांच के साथ साथ उसी पंडाल में मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
चार जिले के 100 से अधिक गांवों से आए थे मरीज
चार जिलों के 100 से गांवों मरीजों को मिला शिविर का लाभ अघोर आश्रम द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में रायगढ़, सारंगढ़, सक्ती और जांजगीर-चांपा जिले के लोग शामिल है। जिसमें किरकर, बरतुंगा, अड़भार, फगुरम, मालखरौदा, सर्करा, सपिया, छपोरा, मिरौनी, मरघही, चिस्दा, बिर्रा, हसौद, नरीचरा, आड़िल, सोनादुला, मल्दा, कैथा, करही, पिसौद, अमोदा, पेंड्रावन, जसपुर , परसदा , मोहतरा , धमनी, कुरदा, मुड़पार अमलीडीह, भेडिकोना, लालभाटी, रबेली, भड़ोरा, जोगीडीपा, बरदुली, कुटराबोड, गुजियाबोड, डभरा, पुटीडीह, छवारीपाली, सेमराडीह, ठाकुरपाली , किरारी, छुचुभाठा, कोटमी , खरेंकना, साल्हे, गिरगिरा, दर्री, बधौद, धुरकोट, कोमो, केनापाली, अकोलजभोरा, टूण्ड्री, कवली, शंकरपाली, पेण्ड्रावा, राधापुर, अमलड़िहा, नवापारा, खोरसिया, मेडापाली, बारापीपर, मिरौनी, सपोस, रेड़ा, साल्हे, गोपालपुर, कलमा, बालपुर, चंद्रपुर, टीमरलगा, गुडेली, कोसीर, लेन्ध्रा, घोटला, सरराली, साराडीह, नावापारा, केनाभाटा, बसंतपुर, सिरियागड़ , खुरधही, कोसमझर, माजरकूद, सुखापाली, खोंधटी, रामभाटा, ठनगन, छुईपाली, गोबरा, कुसमुल, सिंघरा, देवरघटा, जमगहन, दलाल, रिरारी धोबनीपाली, कटेभोनी, उच्चपिंडा, तुर्कापाली, ज्वाली, तुलसीडीह भेडिकोना, चारभाटा, उपनी, सेरो , बोड़ासागर, खैरा, मड़वा, हरदी, डोमनपुर गांवों से आए डभरा, मालखरौदा, जैजेपुर, बाराद्वार तहसील के प्रायः सभी गावं शामिल है । इसके अलावा सारंगढ़ एवं खरसिया ब्लाक के लोगों ने शिविर का लाभ लिया है। मरीजों को निः शुल्क परामर्श,पैथोलॉजी के साथ निःशुल्क दवा का लाभ मिला।
शिविर में चिकित्सको ने दी सेवाएं
विशाल स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क सेवा देने वाले चिकित्सको में रायगढ़ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कुमार मिश्रा,डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ.मनीष बेरीवाल एवं नैला जांजगीर से डॉ.यू.सी. शर्मा , खरसिया से डॉ.जी.एन. तिवारी, रायगढ़ से डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक, रायगढ़ से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमा षड़ंगी( खरसिया), डॉ.मालती राजवंशी,डॉ. विभा हरिप्रिया, डॉ. टी के साहू, डॉ. स्वाती मिश्रा, जांजगीर से डॉ. आकांक्षा चौहान,रायगढ़ से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गोयल,डॉ. विनोद नायक,खरसिया से डॉ.डी.पी. पटेल रायगढ़ से एलर्जी, दमा टी. बी. रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल,जिंदल से डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा, रायपुर से मुख एवं थायराईड रोग विशेषज्ञ डॉ. यश चड्डा (सर्जन) रायगढ़ से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के गुप्ता, डॉ. अहर्निश अग्रवाल, डॉ. वरुण गोयल, जांजगीर से डॉ. प्रफुल्ल चौहान, रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल अग्रवाल स्पिन सर्जन रायपुर,
रायगढ़ सर्जन डॉ. नितीश नायक, रायगढ़ से जनरल सर्जन डॉ. अनील हरिप्रिया,डॉ. राजू पटेल, डॉ. कमलेश नायक,रायगढ़ से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल,डॉ.कांति डेम्ब्रा, रायगढ़ से कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. जया साहू,डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. नीलम नायक, डॉ. अनुप अग्रवाल सारंगढ़ रायगढ़ से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अग्रवाल,डा. राकेश पटेल रायगढ़ से जनरल फिजिशियन डॉ.एस.के.गुप्ता, डॉ. अभिषेक अग्रवाल,डभरा से डॉ. हेमन्त साहू, डॉ. मनोज डनसेना, रायगढ़ से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. आनन्द, डॉ. राहुल अग्रवाल, प्रयागराज से डॉ. अमृत लाल पटेल, डॉ. राहुल यादव, डॉ. के. एस. मिश्रा, रायगढ़ से डॉ. अंकित अवस्थी, कटक से फिजियोथेरेपिष्ट डॉ. संजय राम एवं रायगढ़ से डॉ. गौतम शर्मा , रेडियोलाजिस्ट डॉ. सोनल अग्रवाल रायपुर, रायगढ़ से पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक सहित प्रदेश के चार जिलों के अलावा उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश से डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी है।
शिविर में मौजूद पैथोलॉजी सेवाएं
शिविर में रायगढ़ से सिटी पैथोलैब खरसिया से धनवन्तरी पैथोलैब खरसिया,डभरा से श्री पैथालेब द्वारा जरूरतमंद मरीजों की पैथोलोजी जांच भी की गई। इसके तहत 161 ईसीजी ,112 एक्स-रे, 34 बोनडेन्सीटी टेस्ट किये गये है।
जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवा और निशुल्क पैथोलॉजी जांच सुविधा दी गई है।
स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
शिविर में 2050 पुरुष, 1810 महिला और 1161 बच्चों ने स्वास्थ्य जांच कराई। जरूरतमंदों को निशुल्क दवा भी दी गई। अघोर गुरुपीठ आश्रम के अनुयायियों ने मरीजों की भारी भीड़ के बावजूद स्वास्थ्य शिविर में दिनभर सुचारू व्यवस्था बनाए रखी ताकि ग्रामीण इलाकों से आए लोगों को बेहतर सेवा दी जा सके। पंडाल में पेयजल सहित शौचालय की समुचित व्यवस्था भी मौजूद थी।