Home छत्तीसगढ़ सोन्ढूर डैम मे नौकाविहार का सिर्फ बोर्ड रह गया नौका गायब ईको...

सोन्ढूर डैम मे नौकाविहार का सिर्फ बोर्ड रह गया नौका गायब ईको पार्क भी बदहाली सैलानी मायूस लौट रहे

60
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी  :  उदन्ती सीतानदी अभ्यारण्य के अरसीकन्हार रेन्ज के सोन्ढूर डैम मे वन विभाग द्वारा लाखो खर्च कर डैम मे बोटिंग की सुविधा चालू किया गया व ईको पार्क को फिर से मरम्मत किया गया मगर सैलानियो को बोटिंग की सुविधा नही मिलने से मायूसी हो रही साथ ही ईको पार्क मे भी अब सैलानियो का मोह भंग हो रहा जिससे सैलानी अब डैम ही

घूम कर मायूस लौट रहे
उल्लेखनीय है की नगरी ब्लाक का सोन्ढूर डैम ही एक पर्यटक स्थल है जहा डैम की हसीन वादिया व प्राकृतिक पहाड बरबस ही आम लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है जहा क्षेत्र वासियो के साथ दूसरे राज्य पर्यटक अपने आप ही इस ओर आकर्सित होते है साथ ही धार्मिक स्थल मुचकुंद ऋषि एक आस्था का केन्द्र है जहा कई जगह जगह से मुचकुंद ऋषि का दर्शन करने आते है साथ ही डैम का भी लुत्फ उठाते है जहा क्षेत्र वासियो द्वारा कई बार सोन्ढूर डैम को पर्यटक स्थल की मांग की जा चुकी है जहा रिजर्व फॉरेस्ट के चलते वन विभाग द्वारा यहा लाखो खर्च कर बोटिंग की सुविधा चालू की गई जिसके बाद क्षेत्र वासियो व बाहर से आने वाले लोगो के लिये डैम मे बोटिग का लुत्फ लेते नजर आते यही नही यहा बोटिग के माध्यम से रोजगार भी संचालित हो रहा था जहा अब सिर्फ बोटिग का बोर्ड ही रह गया और नौकाविहार आम पर्यटको के लिये सिर्फ नाम रह गया जहा सैलानियो का अब सोन्ढूर डैम मे नौका विहार से मोह भंग हो गया जो सिर्फ डैम मे ही घूम कर वापस लौट रहे जहा वन विभाग द्वारा लाखो खर्च कर बोटिग सुविधा सिर्फ सुविधा तक ही सिमट कर रह गया

इको पार्क मे पर्यटक जाने से है डरते

वही वन विभाग द्वारा डैम के पास ही लाखो खर्च कर इको पार्क बनाया गया जहा टूट फूट व देख रेख के अभाव मे पार्क जर्जर हो गया था जिसे वन विभाग द्वारा मोटी रकम खर्च कर फिर से मरम्मत कर नये पार्क के रूप मे विकसित किया गया जहा पार्क मे हिरण , तेन्दुआ, हाथी , मोर ,टायगर समेत कई प्रकार के जानवरो की मूर्ती भी हू ब हू लगाया गया व इसे पर्यटको के बैठने व कैंटीन के साथ बच्चो के लिये झूला भी लगाया गया मगर यहा साफ सफाई व घने जंगलो व पहाडी के चलते अब पर्यटको को जहरीले सर्प व जंगली तेन्दुए के भय के चलते इको पार्क की ओर जाने से घबराने लगे है

क्या कहते है पर्यटक
रायपुर से सोन्ढूर डैम आये थे सोचे थे डैम मे बोटिग करेगे शहर से दूर घने जंगलो के बीच यहा पर्यटक के अच्छे साधन होगे मगर यहा सिर्फ डैम का पानी और पहाडो का ही नजारा दिखता है डैम मे बोटिग के साथ हर सुविधा उपलब्ध हो तो यहा सैलानियो को दोबारा आने का मन होगा

देवेन्द्र चौधरी पर्यटक रायपुर

यहा ईको पार्क बनाया गया है जहा चलने के जगह मे पूरा घास उग आया है उपर पहाड के साथ जंगल भी है शहर से आये है जंगली जानवर व सर्प से डर लगता है इसलिये पार्क मे उपर नही चढे व घूमे भी नही पार्क मे घास की सफाई के साथ जानवरो का भय न हो तभी निडर हो कर पूरा घूम पायेगे
भूनेश्वर साहू पर्यटक रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here