अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ : प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी नगर में मकर संक्रांति पर आयोजित जेसीआई के दो दिवसीय काईट फेस्टिवल का आयोजन स्थानीय नटवर मैदान में 11 जनवरी से आरंभ होगा। इस आयोजन के विषय में जेसीआई रायगढ सिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष आकाश अग्रवाल दुल्हन साड़ी और सेकेट्री सीए गुलशन अग्रवाल समेत जेसीआई के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में विधिवत जानकारी दी। जेसी आकाश अग्रवाल ने बताया कि पतंगबाजी की कला और परंपरा से अगली पीढ़ी को अवगत कराने हर बार की तरह इस बार भी काईट फेस्टिवल में पतंगबाजी के मुकाबले के साथ बच्चों के लिए रोमांचक खेल स्पर्धाएं , झूले , रंगोली प्रतियोगिता समेत अन्य आकर्षक स्पर्धा और सभी प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए ईनाम रखे गये है। गीत संगीत के लिए इंडियन आईडोल व सारेगामा फेम के कलाकार आमंत्रित किये गये हैं।
शहर की उन्नति दर्शाते स्टाल और देश भर से मशहूर व्यंजनों का प्रबंध काईट फेस्टिवल में किया गया है। इस बार पतंगोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण म्युजिकल हौजी है जिसमें विजेता को एक लाख का ईनाम है। इसके अलावा शहर के सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग एक हजार स्कूली बच्चों को निशुल्क काईट फेस्टिवल दिखाने की तैयारी भी संस्था की ओर से की गई है।जेसीआई की पूरी टीम शहर के इस बहुप्रतिक्षित सालाना पतंगोत्सव के आयोजन को भव्य और यादगार बनाने में जुटी हुई है। जेसीआई की प्रेस वार्ता में अजय अग्रवाल , सचिन अग्रवाल , विकास अग्रवाल , आयुष मोदी , अमन मित्तल और सुमन दत्ता समेत जेसी के सदस्य मौजूद थे।